• March 22, 2024

निकल गई मोहम्मद मुइज्जू की हेकड़ी, तनाव के बीच भारत से मांगी ये मदद

निकल गई मोहम्मद मुइज्जू की हेकड़ी, तनाव के बीच भारत से मांगी ये मदद
Share

Mohamed Muizzu Seeks Debt Relief From India : मालदीव के राष्ट्रपति बनने के बाद से मोहम्मद मुइज्जू भारत विरोधी रुख बनाए हुए हैं. लेकिन अब भारत को लेकर उनका रुख नरम नजर आने लगा है.  मोहम्मद मुइज्जू ने अब सुलह का रुख अपनाते हुए कहा कि भारत उनके देश का करीबी सहयोगी बना रहेगा. इतना ही नहीं उन्होंने भारत से कर्ज में रियायत की मांग भी की है. 

दरअसल, पिछले साल के अंत तक मालदीव पर भारत का लगभग 40 करोड़ 9 लाख अमेरिकी डॉलर का बकाया था. पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से चीन समर्थक मालदीव के नेता मुइज्जू ने भारत के प्रति सख्त रुख अपनाया था और मांग की थी कि तीन विमानन प्लेटफॉर्म का संचालन करने वाले भारतीय सैन्यकर्मियों को 10 मई तक उनके देश से वापस भेजा जाए.

पद संभालने के बाद स्थानीय मीडिया के साथ गुरुवार को अपने पहले इंटरव्यू में मुइज्जू ने कहा कि भारत ने मालदीव को सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सबसे बड़ी संख्या में परियोजनाओं को लागू किया. मालदीव के समाचार पोर्टल ‘एडिशन डॉट एमवी’ की खबर के अनुसार, मुइज्जू ने कहा कि भारत मालदीव का करीबी सहयोगी बना रहेगा और इसमें कोई संशय नहीं है. भारत पिछले कुछ वर्षों से दो हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर विमान के जरिए मालदीव के लोगों को मानवीय और चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहा है.

मुइज्जू ने भारत से अपील कि वह मालदीव के लिए सरकारों द्वारा लिए गए भारी ऋणों के पुनर्भुगतान में ऋण राहत उपायों को शामिल करे. भारत के प्रति मुइज्जू की यह सकारात्मक टिप्पणियां अप्रैल के मध्य में मालदीव में होने वाले संसद चुनावों से पहले आई है. उन्होंने कहा कि मालदीव ने भारत से बड़े पैमाने पर ऋण लिया है. 

उन्होंने कहा, वह वर्तमान में मालदीव की आर्थिक क्षमताओं के अनुसार ऋण चुकाने के विकल्प तलाशने के लिए भारत सरकार के साथ चर्चा कर रहे हैं. मुइज्जू ने दिसंबर 2023 में दुबई में सीओपी28 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दुबई में अपनी चर्चा का जिक्र करते हुए कहा, मैंने अपनी बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को यह भी बताया कि मेरा इरादा किसी भी परियोजना को रोकने का नहीं है. इसके बजाय, मैंने इनमें तेजी लाने की इच्छा व्यक्त की थी. 

भारतीय सैन्यकर्मियों के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए, मुइज्जू ने इसे मालदीव में भारतीय सेना की मौजदूगी के बारे में भारत के साथ उठे विवाद का एकमात्र मामला बताया और कहा कि भारत ने भी इस तथ्य को स्वीकार कर लिया है और सैन्यकर्मियों को वापस बुलाने पर सहमत हो गया है.  उन्होंने कहा, एक देश से दूसरे देश को दी जाने वाली सहायता को खारिज करना या उसकी उपेक्षा करना ठीक बात नहीं है. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया या ऐसा कोई बयान नहीं दिया, जिससे दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव आए. मुइज्जू ने कहा कि उनकी सरकार ने मालदीव में भारतीय सेना के मुद्दे से निपटने के लिए विचार-विमर्श के माध्यम से विवेकपूर्ण समाधान निकालने के लिए काम किया.



Source


Share

Related post

A first in 40 years: Kamptee president post goes to BJP | India News – The Times of India

A first in 40 years: Kamptee president post…

Share NAGPUR: In its 40-year electoral history, the elusive Kamptee municipal council president post finally landed in BJP’s…
‘Kochi Biennale challenges the practice of putting certain artists on a pedestal’ | India News – The Times of India

‘Kochi Biennale challenges the practice of putting certain…

Share The Kochi-Muziris Biennale has never been about polished spectacle. Instead of wine and cheese, there are fried…
VIRAL VIDEO: चीन के कॉन्सर्ट में ‘ओपन फायर’ गाने पर थिरके रोबोट्स, धमाकेदार डांस देख दर्शक हुए

VIRAL VIDEO: चीन के कॉन्सर्ट में ‘ओपन फायर’…

Share चीन के चेंगदू में वांग लीहोम के ‘बेस्ट प्लेस टूर’ कॉन्सर्ट में जी1 ह्यूमनॉइड रोबोट्स ने स्टेज…