• September 23, 2024

इलेक्ट्रिक 2 और 3 व्हीलर्स को फाइनेंस देने वाली मनबा फाइनेंस का IPO खुला, जानें इसकी डिटेल्सhtt

इलेक्ट्रिक 2 और 3 व्हीलर्स को फाइनेंस देने वाली मनबा फाइनेंस का IPO खुला, जानें इसकी डिटेल्सhtt
Share

Manba Finance IPO: आज की मेनबोर्ड लिस्टिंग के माध्यम से निवेशकों को एक कंपनी में पैसा लगाने का मौका मिल रहा है. मनबा फाइनेंस आईपीओ की आज से शुरुआत हो गई है और इसके साथ ही ये आईपीओ आज से खुलकर 25 सितंबर तक खुला रहेगा. 

Manba Finance IPO की मुख्य बातें जानें

  1. मनबा फाइनेंस आईपीओ की आज से शुरुआत हो रही है यहां इसके बारे में मुख्य डिटेल्स दी जा रही हैं, इन्हें जानकर आपको इस आईपीओ में पैसा लगाना है या नहीं, इसका फैसला किया जा सकता है. 
  2. मनबा फाइनेंस आईपीओ में 10 रुपये प्रति शेयर की फेस वैल्यू है और इसके शेयरों का प्राइस बैंड 114-120 रुपये प्रति शेयर पर है. 
  3. इसका लॉट साइज 125 शेयरों का है और इस हिसाब से देखें तो निवेशकों को 15,000 रुपये का कुल निवेश करना पड़ेगा. आईपीओ में सामान्यतया इसी प्रकार की धनराशि का निवेश करना होता है जैसे 14,000 या इससे मिलते जुलती रकम को लगाना होता है. 
  4. 26 सितंबर को डेट ऑफ अलॉटमेंट है और जिन निवेशकों को आईपीओ मे शेयर अलॉट हुए होंगे, उनके अलावा बाकी निवेशकों के पैसे 27 सितंबर को वापस आ जाएंगे.
  5. मनबा फाइनेंस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 12,570,000 शेयरों को बाजार में उतारा है जिनकी कुल वैल्यू 150.84 करोड़ रुपये की होगी. 
  6. ये इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों का आईपीओ है. 
  7. आईपीओ वाले शेयरों का अलॉटमेंट 26 सितंबर 2024 को होगा.

इसके आईपीओ वाले शेयरों की लिस्टिंग डेट देखें तो ये 30 सितंबर के दिन लिस्ट हो सकते हैं और इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों पर होगी. 30 सितंबर की तारीख हांलाकि टेंटेटिव है.

क्या है मनबा फाइनेंस आईपीओ का GMP

आज सुबह शेयर बाजार खुलने के बाद मनबा फाइनेंस आईपीओ का GMP 60 रुपये पर चल रहा है. अगर इसके आधार पर देखें तो मनबा फाइनेंस आईपीओ की संभावित लिस्टिंग 180 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है. (120 रुपये + 60 रुपये जीएमपी) इसके जरिए कंपनी की लिस्टिंग 50 फीसदी के प्रीमियम पर हो सकती है.

क्या करती है मनबा फाइनेंस

1998 में इस कंपनी की स्थापना हुई और मनबा फाइनेंस लिमिटेड एकनॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC-BL) है. ये कंपनी मुख्य रूप से टू-व्हीलर्स, थ्री-व्हीलर्स, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स और इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स के लिए फाइनेंस मुहैया कराती है. इसके अलावा कंपनी पुरानी यूज्ड कारों, छोटे बिजनेस लोन और पर्सनल लोन के लिए फाइनेंशियल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है.

ये भी पढ़ें

Share Market Opening 23 September: नए रिकॉर्ड के साथ हुई शुरुआत, खुलते ही ऑल टाइम हाई पर पहुंचे सेंसेक्स-निफ्टी



Source


Share

Related post

लगातार दूसरे दिन गिरा बाजार, 466 अंक लुढ़क कर बंद सेंसेक्स, लेकिन इन शेयरों में उछाल

लगातार दूसरे दिन गिरा बाजार, 466 अंक लुढ़क…

Share Stock Market News: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को कमजोरी देखने को मिली. निजी बैंकों के शेयरों…
Stock markets rebound in early trade after seven days of fall

Stock markets rebound in early trade after seven…

Share market benchmark indices Sensex and Nifty rebounded in early trade after seven days of fall. File |…
दवाओं पर 100% टैरिफ से सहमा बाजार, 700 अंक से ज्यादा फिसलकर बंद सेंसेक्स, इन शेयरों का बुरा हाल

दवाओं पर 100% टैरिफ से सहमा बाजार, 700…

Share Stock Market Today: दवाओं पर अगले महीने से 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप…