• September 29, 2023

मेनका गांधी को ISKCON ने 100 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा, कहा- ‘न्याय की तलाश में…’

मेनका गांधी को ISKCON ने 100 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा, कहा- ‘न्याय की तलाश में…’
Share

Defamation Notice To Maneka Gandhi: इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है. इसको लेकर इस्कॉन ने शुक्रवार (29 सितंबर) को कहा कि उसने अपनी गौशालाओं में गायों के रखरखाव को लेकर लगाए गए बीजेपी नेता आरोपों के खिलाफ मानहानि नोटिस भेजा है.

हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें उन्हें इस्कॉन के खिलाफ आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है. हालांकि, यह वीडियो कब का है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस
इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने एक बयान में कहा, “आज हमने इस्कॉन के खिलाफ पूरी तरह से निराधार आरोप लगाने के लिए मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है.”

उन्होंने मेनका गांधी के आरोपों को दुर्भावनापूर्ण करार देते हुए कहा कि इस्कॉन के श्रद्धालु, समर्थक और शुभचिंतकों का विश्वव्यापी समुदाय इन आरोपों से बहुत व्यथित है. हम इस्कॉन के खिलाफ भ्रामक प्रचार के खिलाफ न्याय की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

मेनका गांधी का बयान
मेनका गांधी ने इस्कॉन को देश का सबसे बड़ा धोखेबाज संगठन करार दिया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि धार्मिक संगठन अपनी गौशालाओं की गायों को कसाइयों को बेचता है. इतना है नहीं वह गौशालाओं के रखरखाव के लिए सरकार से लाभ भी लेता है.

सुलतानपुर की सांसद ने आंध्र प्रदेश की अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए दावा किया था कि इस्कॉन की गौशाला में उन्हें ऐसी कोई गाय नहीं मिली, जो दूध न देती हो. इतना ही नहीं इन गौशालाओं में उन्हें एक भी बछड़ा नहीं दिखाई दिया था. 

हालांकि, इस्कॉन ने मेनका गांधी के आरोपी की निंदा करते हुए उनके लगाए सभी आरोपों को झूठा और आधारहीन बताया था. 

यह भी पढ़ें- कश्मीर में BJP ने 8 नेताओं को जारी किया नोटिस, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के हैं आरोप



Source


Share

Related post

कोलकाता लॉ छात्रा गैंगरेप केस: ‘पीड़िता की पहचान उजागर करना अपराध’, बंगाल पुलिस ने चेताया

कोलकाता लॉ छात्रा गैंगरेप केस: ‘पीड़िता की पहचान…

Share<p style="text-align: justify;">कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुई गैंगरेप की घटना से लोगों में आक्रोश…
Delhi ACB Books AAP’s Satyendar Jain, Saurabh Bhardwaj In ‘Health Infra Scam’; What’s The Case?

Delhi ACB Books AAP’s Satyendar Jain, Saurabh Bhardwaj…

Share Last Updated:June 26, 2025, 22:36 IST The Anti-Corruption Branch acted on a complaint from Delhi BJP’s Vijender…
‘नीयत में खोट…’, जनगणना के नोटिफिकेशन पर भड़के सचिन पायलट, कह दी इतनी बड़ी बात

‘नीयत में खोट…’, जनगणना के नोटिफिकेशन पर भड़के…

Share Sachin Piolet: मोदी सरकार की तरफ से जनगणना और उसमें जाति गिनती शामिल करने के एलान के…