• March 17, 2023

शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की रिमांड 5 दिन और बढ़ी, AAP ने कहा दिल्ली सरकार को बदनाम करने की

शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की रिमांड 5 दिन और बढ़ी, AAP ने कहा दिल्ली सरकार को बदनाम करने की
Share

Manish Sisodia Remand: दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार आप नेता मनीष सिसोदिया को शुक्रवार (17 मार्च) राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. उनकी कोर्ट में पेशी रिमांड खत्म होने को लेकर हुई. उनकी रिमांड को लेकर सुनवाई हुई. 

इस दौरान ईडी ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया की रिमांड बढ़ाने की मांग की. कोर्ट ने उनकी रिमांड 5 दिन और बढ़ा दी है. वो अब 22 मार्च तक रिमांड में रहेंगे. हालांकि इस केस से जुड़े कई अहम फैक्ट को सामने रखते हुए ईडी ने उनकी 7 दिन और रिमांड की मांग की थी.  

‘शिकायत होते ही बदला मोबाइल’

ईडी ने कोर्ट को बताया कि आलोक श्रीवास्तव ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसे लेकर अभी जांच करनी है. इसके आधार पर सी अरविंद से पूछताछ करनी है. बाद में सी अरविंद, संजय गोयल और गोपी कृष्णा से आमना-सामना कराना है.

ईडी ने कहा कि मामले की शिकायत होते मनीष सिसोदिया ही 22 जुलाई को मोबाइल बदला. पूछताछ में सिसोदिया बता नहीं पाए कि उस फोन का क्या किया. इसलिए इलेक्ट्रॉनिक डाटा को लेकर भी पूछताछ करनी है. ईडी ने दावा किया कि सिसोदिया के कम्प्यूटर से मिले मार्च 2019 के दस्तावेज में 5 फीसदी कमीशन था जो सितम्बर 2022 में बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया. साउथ लॉबी के कहने पर ऐसा किया गया.

सिसोदिया के वकील ने किया विरोध
सिसोदिया के वकील ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि जो बातें ईडी कह रही है, यही बातें सीबीआई भी कोर्ट में कह चुकी है. इसमें कुछ भी नया नहीं है. वकील ने कहा कि 7 दिनों में सिर्फ 12 से 13 घंटे पूछताछ की गई है. इस पर ईडी ने कहा कि हर रोज 5 से 6 घंटे पूछताछ की गई है. हमारे पास सीसीटीवी है. गुरुवार (16 मार्च) को भी 6 घंटे पूछताछ हुई थी.

ईडी ने किया था सिसोदिया को गिरफ्तार
दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति में बदलाव करने के कथित घोटाले के आरोप में बीती 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनीष सिसोदिया को 9 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया था.

ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया से तिहाड़ जेल में पूछताछ भी की थी.गिरफ्तारी के बाद ईडी ने मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया था, जहां कोर्ट ने उन्हें ईडी की रिमांड में भेज दिया था.

ये भी पढ़ें: Snooping Case: जासूसी मामले में CBI ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ दर्ज किया केस, FIR में अन्य 5 लोगों के नाम भी शामिल



Source


Share

Related post

Court acquits former Delhi minister Sandeep Kumar in rape case | India News – Times of India

Court acquits former Delhi minister Sandeep Kumar in…

Share NEW DELHI: The Rouse Avenue court on Wednesday acquitted Sandeep Kumar, a former Delhi minister, in a…
Out On Bail, Manish Sisodia Visits Hanuman Temple, Mahatma Gandhi’s Memorial

Out On Bail, Manish Sisodia Visits Hanuman Temple,…

Share Mr Sisodia offered prayers at the Hanuman temple in Connaught Place New Delhi: AAP leader and former…
Real-life Jamtara Back in News as Ranchi Court Convicts 5 from Jharkhand District in Cyber Fraud Case – News18

Real-life Jamtara Back in News as Ranchi Court…

Share Reported By: Anshul Singh Last Updated: July 21, 2024, 00:19 IST During the investigation, it was found…