- January 9, 2025
Manoj Muntashir ने ‘Sky Force’ के Makers को गाने के क्रेडिट को लेकर Veer Pahariya और Akshya Kumar Star फिल्म पर लीगल एक्शन लेने की दी धमकी
<p> Screenwriter Manoj Muntashir ने सोशल मीडिया पर अपना Aggression दिखाया और Sky Force के makers , Jio Studios को लीगल एक्शन लेने की धमकी दी है. दरअसल, Sky Force की टीम ने उनके गाने ‘माये’ पर उन्हें credit नहीं दिया, जिसके कारण उन्होंने यह post किया, Jio Studios ने X पर गाने का teaser शेयर किया, जिसमें फेमस singer B Praak और Musician Tanishq Baagachee का नाम था, लेकिन इस CLIP में Manoj Muntashir का नाम गायब था. इस पर गुस्साए Manoj ने लिखा, "यह गाना न केवल गाया और कंपोज़ किया गया है, बल्कि इसे लिखने वाले व्यक्ति ने अपनी कड़ी मेहनत से इसे तैयार किया है, लेखक का नाम हटाना एक बड़ा अपमान है. अगर इसे तुरंत ठीक नहीं किया गया, तो मैं गाने की release पर legal action लूंगा, ध्यान रखिए! मेरी आवाज कानून जरूर सुनेगा, शर्म आनी चाहिए."</p>
Source