• June 26, 2025

मार्केट रेगुलेटर SEBI का चला BSE पर डंडा, लाखों का लगाया जुर्माना, जानें आखिर क्या है वजह

मार्केट रेगुलेटर SEBI का चला BSE पर डंडा, लाखों का लगाया जुर्माना, जानें आखिर क्या है वजह
Share

SEBI Imposes Fine On BSE: भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड यानी SEBI ने BSE पर डंडा चलाते हुए उसके ऊपर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. मार्केट रेगुलेटर को अपनी जांच के दौरान एक्सचेंज के डिस्क्लोजर सिस्टम व कम्प्लायंस की प्रोसेस में खामियां मिली है. सेबी ने साल 2021 के फरवरी और 2022 के सितंबर के बीच किए गए निरीक्षण के बाद इस तरह का कड़ा कदम उठाया है.

अपनी जांच के दौरान सेबी को ये भी पता चला का उन ब्रोकर्स के खिलाफ BSE ने किसी तरह का एक्शन नहीं लिया, जो क्लाइंट कोड में अक्सर बदलाव किया करते थे. इसके साथ ही, बिना पर्याप्त जांच के ही अनरिलेटेड इंस्टीट्यूशनल क्लाइंट्स के कोड में बदलाव देने की इजाजत के साथ ही एक्सचेंज ने एरर एकाउंट्स से किए गए ट्रेड्स का भी पूरी तरह से रिव्यू नहीं किया.

सेबी का चला डंडा

पैतालीस पन्नों के अपने आदेश में सेबी ने कहा कि बीएसई की प्रणालीगत संरचना ने उसके भुगतान करने वाले ग्राहकों और आंतरिक लिस्टिंग कंप्लायंस मॉनिटरिंग (LCM) टीम को कॉर्पोरेट घोषणाओं तक सार्वजनिक रूप से वेबसाइट पर जारी होने से पहले पहुंच प्रदान की, जिससे नियमन का उल्लंघन हुआ.

मार्केट रेगुलेटर ने यह भी देखा कि डेटा प्रसार की प्रक्रिया में ऐसे पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं थे, जो ये सुनिश्चित कर सकें कि सभी शेयरहोल्डर्स को जानकारी एक साथ और समान रूप से प्राप्त हो. ये बाजार की अखंडता बनाए रखने और अनुचित सूचना लाभ को रोकने के लिए अत्यंत आवश्यक है.

बीएसई की दलील

इधर, बीएसई ने अपनी सफाई में कहा कि उसकी ओर से किया गया उल्लंघन तकनीकी रुप से था, ऐसे में निवेशकों को किसी तरह का न ही कोई नुकसान पहुंचा है और न ही किसी तरह का कोई फायदा एक्सचेंज को मिला है. हालांकि, BSE की इस सफाई से SEBI सहमत नहीं हुआ और कहा कि बीएसई का कदम मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन और फर्स्ट लेवल रेगुलेटर के तौर पर जिम्मेदारियों के अनुरुप नहीं था.

ये भी पढ़ें: क्या दुनिया में कुछ बड़ा होने वाला है? यूरोपीय देश डोनाल्ड ट्रंप से वापिस मांग रहे अपना सोना



Source


Share

Related post

Markets trade lower in early deals on profit-taking in blue-chip stocks, foreign fund outflows

Markets trade lower in early deals on profit-taking…

Share A view of the Bombay Stock Exchange in Mumbai. File | Photo Credit: AP Benchmark indices Sensex…
कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजे की बदौलत 500 अंक उछलकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल

कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजे की बदौलत 500…

Share Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट में मजबूती के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी बुधवार को तेजी…
शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ हुआ बंद, 247 अंक लुढ़का सेंसेक्स, दबाव में IT शेयर

शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ…

Share Stock Market Today: शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ सोमवार 14 जुलाई 2025 को बंद…