• June 8, 2025

इंदौर के लापता दंपति को लेकर गाइड ने किया दावा, कहा- नवविवाहित जोड़े के साथ तीन पुरुष और भी थे

इंदौर के लापता दंपति को लेकर गाइड ने किया दावा, कहा- नवविवाहित जोड़े के साथ तीन पुरुष और भी थे
Share

Indore Couple Missing in Meghalaya: मेघालय के एक पर्यटक गाइड ने शनिवार (7 जून) को दावा किया कि इंदौर से हनीमून मनाने आए नवविवाहित दंपति राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम जिस दिन सोहरा इलाके से लापता हुए, उस दिन उनके साथ तीन पुरुष और भी थे. एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि गाइड ने पुलिस को यह जानकारी दी है. सोहरा से 23 मई को लापता हुए राजा का शव सोमवार (2 जून) को एक गड्ढे में मिला था, जबकि उसकी पत्नी की तलाश जारी है.

गाइड ने दंपति के बारे में दी जानकारी

मावलाखैत के एक गाइड अल्बर्ट पडे ने पीटीआई-भाषा से कहा कि उसने 23 मई को सुबह 10 बजे के आसपास नोंग्रियात से मावलाखैत तक 3,000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ते हुए इस जोड़े को तीन पुरुष पर्यटकों के साथ देखा था. पडे ने कहा कि वह दंपति को पहचानता है क्योंकि एक दिन पहले उसने नोंग्रियात तक चढ़ने के लिए उन्हें अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया था और एक अन्य गाइड को काम पर रख लिया था.

गाइड अल्बर्ट पडे ने पुलिस को दिया बयान

पडे के मुताबिक, “चार पुरुष आगे चल रहे थे, जबकि महिला पीछे थी. चारों पुरुष हिंदी में बातचीत कर रहे थे, लेकिन मैं समझ नहीं पाया कि वे क्या बोल रहे थे क्योंकि मैं केवल खासी और अंग्रेजी ही जानता हूं.”

गाइड ने कहा कि उसने 22 मई को उन्हें नोंग्रियात तक ले जाने के लिए अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने भा वानसाई नाम के एक अन्य गाइड को काम पर रख लिया था और शिपारा होमस्टे में रात बिताई और अगले दिन बिना गाइड के वापस लौट आए.

गाइड ने दावा किया, “जब तक मैं मावलाखैत पहुंचा, तब तक उनका स्कूटर वहां नहीं था.” पडे ने पुलिस को बयान भी दे दिया है.

पुलिस को मिली नवविवाहिता के किराये का स्कूटर, चाबियां भी लगी थीं

पुलिस ने कहा कि नवविवाहिता का किराये का स्कूटर मावलाखैत में पार्किंग स्थल से कई किलोमीटर दूर सोहरारिम में मिला था, जिसमें चाबियां भी लगी हुई थीं. इस बीच, सोनम का अब तक पता नहीं चल पाया है लेकिन शिलांग में डेरा डाले हुए उसके भाई गोविंद ने राज्य सरकार पर पर्याप्त प्रयास नहीं करने और उसे मरा मानकर ढूंढ़ने का आरोप लगाया है.

गोविंद ने सरकार से लगाई गुहार, सीएम ने कहा- सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही

गोविंद ने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि सोनम जीवित है. वे उसे ऐसे खोज रहे हैं जैसे वह मर चुकी हो.” उन्होंने अधिकारियों से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) या किसी अन्य एजेंसी से मदद लेने का आग्रह किया.

इस मामले को लेकर मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने आश्वासन दिया कि सरकार लापता महिला को खोजने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. हालांकि, क्षेत्र में अत्यधिक बारिश और कोहरे के कारण दृश्यता केवल कुछ फुट रह गई है, जिससे खोज अभियान प्रभावित हो रहा है. राजा का क्षत-विक्षत शव दो जून को वेइसाडोंग फॉल के पास एक घाटी में मिला था.



Source


Share

Related post

तीसरे फोन की तलाश, पुलिस ने बताया क्यों सिर्फ 2 दिन के लिए मांगी सोनम रघुवंशी और राज की कस्टडी

तीसरे फोन की तलाश, पुलिस ने बताया क्यों…

Share Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्या मामले में शिलॉन्ग की एक कोर्ट ने गुरुवार…
‘My Daughter Is Innocent’: Father Of Sonam Demands CBI Probe In Meghalaya Murder Case

‘My Daughter Is Innocent’: Father Of Sonam Demands…

Share Last Updated:June 09, 2025, 09:54 IST Sonam Raghuvanshi was traced and arrested in Uttar Pradesh Ghazipur on…
इंदौर को मिलेगी अपनी पहली मेट्रो ट्रेन! PM मोदी देंगे ये खास तोहफा, जानें इससे जुड़ी हर बात

इंदौर को मिलेगी अपनी पहली मेट्रो ट्रेन! PM…

Share Indore Metro: भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब एक नई उपलब्धि की ओर कदम बढ़ा चुका…