• July 17, 2024

Facebook और Instagram पर बिजनेस हुआ अब आसान, लॉन्च हुए 21,000 रुपये तक के प्लान

Facebook और Instagram पर बिजनेस हुआ अब आसान, लॉन्च हुए 21,000 रुपये तक के प्लान
Share

Meta Verified Plans: फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर बिजनेस चलाने के लिए अब आप पैसे खर्च करके ज्यादा सुविधाएं हासिल कर सकते हैं. मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta Platforms) ने भारत के कारोबारियों को सपोर्ट करने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किए हैं. बिजनेस के लिए मेटा वेरिफाइड प्लान (Meta Verified Plans) 639 रुपये मासिक से शुरू होकर 21,000 रुपये तक के हैं. कंपनी के अनुसार, इन प्लान पर फिलहाल डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये प्लान आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने में काफी काम आ सकते हैं. 

मेटा वेरिफाइड के तहत आए 4 बिजनेस प्लान 

कंपनी ने पिछले साल बिजनेस के लिए मेटा वेरिफाइड की शुरुआत की थी. इस पायलट प्रोजेक्ट के जरिए कंपनी जानना चाहती थी कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोग कैसे अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं. साल 2024 की शुरुआत में मेटा ने 4 सब्सक्रिप्शन प्लान लाने की घोषणा की थी. अब यह मेटा वेरिफाइड प्लान सभी कस्टमर के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं. इन नए प्लान में आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अकाउंट सपोर्ट समेत बिजनेस के नए अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

वेरिफाइड होने से हासिल होगा कस्टमर का भरोसा

कंपनी ने ये सब्सक्रिप्शन प्लान मार्केट से मिले फीडबैक के आधार पर तैयार किए हैं. कारोबारियों ने मेटा से कहा था कि वेरिफाइड होने से उन्हें कस्टमर का भरोसा हासिल होता है. लोग उनसे ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ने लगते हैं. ज्यादातर बिजनेसमैन ने कस्टमर के भरोसे को ही मेटा वेरिफाइड का सबसे बड़ा फायदा बताया है. इसकी मदद से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वह अपने ब्रांड की विश्वसनीयता बनाकर उसे तेजी से आगे बढ़ा सकते हैं. 

बिजनेस की जरूरतों के हिसाब से चुन सकेंगे प्लान 

फिलहाल मेटा के ये सब्सक्रिप्शन प्लान फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप (WhatsApp) पर आईओएस या एंड्रॉइड के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध कराए गए हैं. इसके अलावा आप मेटा की इन एप पर बंडल सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं. मेटा ने कस्टमर्स को कई तरह के ऑप्शन उपलब्ध कराए हैं. वह अपने बिजनेस की जरूरतों के हिसाब से इन 4 प्लान में से कोई भी चुन सकते हैं. आप कभी भी मेटा एजेंट के साथ चैट या ईमेल से जानकारी हासिल कर सकते हैं. साथ ही आपको रील बनाने में भी कई नए ऑप्शन मिलेंगे. 

ये भी पढ़ें 

Tata Group: सेमीकंडक्टर प्लांट के लिए टाटा ग्रुप और असम सरकार में एग्रीमेंट, 30 हजार जॉब पैदा होंगे



Source


Share

Related post

अवैध घुसपैठियों मंसूबे होंगे नाकाम, बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF को मिली ये बड़ी ताकत

अवैध घुसपैठियों मंसूबे होंगे नाकाम, बांग्लादेश बॉर्डर पर…

Share भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) के जवानों को 5,000 से अधिक…
मजदूर से मुख्यमंत्री तक का सफर… केरल के दिग्गज नेता वी.एस. अच्युतानंदन का निधन

मजदूर से मुख्यमंत्री तक का सफर… केरल के…

Share भारत के सबसे सम्मानित कम्युनिस्ट नेताओं में से एक और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी. एस. अच्युतानंदन…
लश्कर-ए-तैयबा को लगा बड़ा झटका, करोड़ों की फंडिंग संभालने वाले आतंकी अब्दुल अजीज की मौत

लश्कर-ए-तैयबा को लगा बड़ा झटका, करोड़ों की फंडिंग…

Share आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के फंडिंग नेटवर्क को खिदमत ए खलक नाम की संस्था को संभाल…