• July 4, 2025

‘मेट्रो इन दिनों’ में लगा है 3000 करोड़ का दम, फिर भी पहले दिन ऐसा रहा हाल!

‘मेट्रो इन दिनों’ में लगा है 3000 करोड़ का दम, फिर भी पहले दिन ऐसा रहा हाल!
Share

Metro Box Office Collection Day 1: ‘लूडो’, ‘गैगस्टर’ और ‘बर्फी’ जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ 4 जुलाई को रिलीज हो चुकी है. फिल्म में पंकज कपूर, सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर जैसे कई बड़े चेहरे हैं. फिल्म को लेकर अनुमान लगाया गया था कि ये फिल्म पहले दिन 5-7 करोड़ रुपये कमा सकती है. इतना सब कुछ होने के बावजूद कोईमोई के इस प्रेडिक्शन पर फिल्म खरी नहीं उतरी है.

आज ही हॉलीवुड फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ भी रिलीज हुई और ‘सितारे जमीन पर’ जैसी बड़ी फिल्म पहले से ही थिएटर्स में थी. ये कुछ वजहें भी बन गईं कि ‘मेट्रो इन दिनों’ ओपनिंग डे पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. सैक्निल्क पर फिल्म की कमाई से जुड़ा पहले दिन का डेटा अपडेट हो चुका है, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

‘मेट्रो इन दिनों’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन रात 10:35 बजे तक 3.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. डेटा में बदलाव हो सकता है.

‘मेट्रो इन दिनों’ का बजट और स्टारकास्ट

साल 2007 में आई ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ का सीक्वल ये फिल्म कोईमोई के मुताबिक, करीब 85 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई है. फिल्म में नीना गुप्ता, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, अली फजल और कोंकणा सेन शर्मा हैं.

इसके अलावा, फिल्म में ‘स्त्री 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर (857.15 करोड़ वर्ल्डवाइड) देने वाले पंकज त्रिपाठी और ‘दंगल’ जैसी ब्लॉकबस्टर (2070.3 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड) देने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख भी हैं. यानी फिल्म का बजट और इन दोनों एक्टर्स की इन दोनों फिल्मों की कमाई जोड़ें तो करीब 3000 करोड़ रुपये का दम लगा है इस फिल्म में.


कैसी है ‘मेट्रो इन दिनों’

भले ही मल्टीस्टारर होने के बावजूद ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं. एबीपी न्यूज ने अपने रिव्यू में फिल्म को साढ़े तीन स्टार देते हुए उलझे रिश्तों को सुलझाने वाली एक शानदार फिल्म बताया है. ऐसा हो सकता है कि आने वाले दिनों में पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर ले जाए.




Source


Share

Related post

सारा अली खान ने कराया मेकर्स का 530 करोड़ का फायदा, 7 साल में ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल

सारा अली खान ने कराया मेकर्स का 530…

Share एक्ट्रेस सारा अली खान 7 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. सारा अली खान ने अपने चुलबुले…
‘Aap Jaisa Koi’ movie review: Madhavan and Fatima Sana Shaikh in a charming yet uneven rom-com

‘Aap Jaisa Koi’ movie review: Madhavan and Fatima…

Share With every other ‘big-budget’ film trying to outdo itself with choreographed, exhausting action sequences, special effects, and…
‘Metro… In Dino’ Box Office collection day 11: Sara Ali Khan, Aditya Roy Kapur, Anupam Kher, Neena Gupta’s film holds steady; earns Rs 1.15 crore on second Monday | Hindi Movie News – Times of India

‘Metro… In Dino’ Box Office collection day 11:…

Share Anurag Basu’s latest slice-of-life drama ‘Metro… In Dino’ is enjoying a steady run at the box office.…