• July 4, 2025

‘मेट्रो इन दिनों’ में लगा है 3000 करोड़ का दम, फिर भी पहले दिन ऐसा रहा हाल!

‘मेट्रो इन दिनों’ में लगा है 3000 करोड़ का दम, फिर भी पहले दिन ऐसा रहा हाल!
Share

Metro Box Office Collection Day 1: ‘लूडो’, ‘गैगस्टर’ और ‘बर्फी’ जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ 4 जुलाई को रिलीज हो चुकी है. फिल्म में पंकज कपूर, सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर जैसे कई बड़े चेहरे हैं. फिल्म को लेकर अनुमान लगाया गया था कि ये फिल्म पहले दिन 5-7 करोड़ रुपये कमा सकती है. इतना सब कुछ होने के बावजूद कोईमोई के इस प्रेडिक्शन पर फिल्म खरी नहीं उतरी है.

आज ही हॉलीवुड फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ भी रिलीज हुई और ‘सितारे जमीन पर’ जैसी बड़ी फिल्म पहले से ही थिएटर्स में थी. ये कुछ वजहें भी बन गईं कि ‘मेट्रो इन दिनों’ ओपनिंग डे पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. सैक्निल्क पर फिल्म की कमाई से जुड़ा पहले दिन का डेटा अपडेट हो चुका है, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

‘मेट्रो इन दिनों’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन रात 10:35 बजे तक 3.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. डेटा में बदलाव हो सकता है.

‘मेट्रो इन दिनों’ का बजट और स्टारकास्ट

साल 2007 में आई ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ का सीक्वल ये फिल्म कोईमोई के मुताबिक, करीब 85 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई है. फिल्म में नीना गुप्ता, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, अली फजल और कोंकणा सेन शर्मा हैं.

इसके अलावा, फिल्म में ‘स्त्री 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर (857.15 करोड़ वर्ल्डवाइड) देने वाले पंकज त्रिपाठी और ‘दंगल’ जैसी ब्लॉकबस्टर (2070.3 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड) देने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख भी हैं. यानी फिल्म का बजट और इन दोनों एक्टर्स की इन दोनों फिल्मों की कमाई जोड़ें तो करीब 3000 करोड़ रुपये का दम लगा है इस फिल्म में.


कैसी है ‘मेट्रो इन दिनों’

भले ही मल्टीस्टारर होने के बावजूद ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं. एबीपी न्यूज ने अपने रिव्यू में फिल्म को साढ़े तीन स्टार देते हुए उलझे रिश्तों को सुलझाने वाली एक शानदार फिल्म बताया है. ऐसा हो सकता है कि आने वाले दिनों में पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर ले जाए.




Source


Share

Related post

‘अखंडा 2’ की रिलीज को लेकर मेकर्स ने दिया बड़ा अपडेट, मेकर्स ने मांगी माफी

‘अखंडा 2’ की रिलीज को लेकर मेकर्स ने…

ShareAkhanda 2 New Release Date: ‘अखंडा 2’ की रिलीज को लेकर मेकर्स ने दिया बड़ा अपडेट, मेकर्स ने मांगी माफी Source Share
करिश्मा कपूर के बच्चों ने लगाया स्कूल फीस न जमा करने का आरोप, तो प्रिया सचदेव ने दिखाए दस्तावेज

करिश्मा कपूर के बच्चों ने लगाया स्कूल फीस…

Share दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर की मौत के बाद उनकी करीब 30 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति अब…
नादिरा बर्थ एनिवर्सरी: रोल्स रॉयस की पहली इंडियन एक्ट्रेस, ‘हंटरवाली’ के नाम से हुईं पॉपुलर

नादिरा बर्थ एनिवर्सरी: रोल्स रॉयस की पहली इंडियन…

Share नादिरा ने अपने अंदाज, शाही स्टाइल और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ चुकी…