• September 24, 2023

टाटा प्रोजेक्ट्स बना रही है 93 एकड़ में माइक्रॉन की पहली भारतीय चिप फैक्ट्री, हायरिंग शुरू

टाटा प्रोजेक्ट्स बना रही है 93 एकड़ में माइक्रॉन की पहली भारतीय चिप फैक्ट्री, हायरिंग शुरू
Share


<p>भारत में सेमीकंडक्टर की क्रांति लाने के सरकार के प्रयास अब जमीन पर उतरने लगे हैं. अमेरिकी सेमीकंडक्टर कंपनी माइक्रॉन टेक्नोलॉजी ने भारत में अपने पहले प्लांट पर काम शुरू कर दिया है. माइक्रॉन ने इस प्लांट के लिए भारतीय कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स की मदद ली है. कंपनी इस प्लांट के लिए हायरिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर चुकी है.</p>
<h3>इतना निवेश करेगी माइक्रॉन</h3>
<p>माइक्रॉन लिमिटेड का यह प्लांट गुजरात के साणंद में बन रहा है. कंपनी अपनी इस प्रस्तावित फैक्ट्री में 2.75 बिलियन डॉलर का निवेश करने वाली है. माइक्रॉन ने इसके लिए शनिवार को भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया. इस तरह साणंद इंडस्ट्रियल एरिया में माइक्रॉन की पहली भारतीय फैक्ट्री का निर्माण कार्य औपचारिक रूप से शुरू हो गया.</p>
<h3>टाटा बना रही है माइक्रॉन का प्लांट</h3>
<p>माइक्रॉन की यह फैक्ट्री Sanand GIDC-II industrial estate में 93 एकड़ भूखंड पर बन रही है. अमेरिकी कंपनी इस प्लांट में सेमीकंडक्टर की मैन्यूफैक्चरिंग नहीं करने वाली है, बल्कि इस प्लांट में असेंबली, टेस्ट, मार्किंग और पैकेजिंग का काम होगा. माइक्रॉन ने शनिवार को भूमिपूजन समारोह के साथ ही प्लांट के लिए टाटा प्रोजेक्ट्स के साथ समझौते पर भी हस्ताक्षर किया.</p>
<h3>सरकार से मिलेगी इतनी मदद</h3>
<p>सरकार देश को सेमीकंडक्टर के मामले में आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दे रही है. इस कारण सरकार भारत में प्लांट लगाने वाली कंपनियों को काफी मदद मुहैया करा रही है. माइक्रॉन को भी सरकार से मदद मिलने वाली है. इस निर्माणाधीन प्लांट की कुल लागत का आधा केंद्र सरकार देगी, जबकि राज्य सरकार विभिन्न राहत उपायों के माध्यम से लागत के 20 फीसदी को वहन करेगी. इस तरह माइक्रॉन को कुल लागत में सिर्फ 30 फीसदी ही देना होगा.</p>
<h3>2025 से शुरू होगा परिचालन</h3>
<p>माइक्रॉन के इस प्लांट में 5 लाख स्क्वेयर फीट का क्लीन रूम भी शामिल है. कंपनी को उम्मीद है कि प्लांट के निर्माण का काम अगले साल के अंत तक पूरा हो जाएगा. अमेरिकी चिप कंपनी को उम्मीद है कि 2024 के अंत तक प्लांट का काम पूरा हो जाने के बाद वह परिचालन की शुरुआत कर पाएगी. मतलब माइक्रॉन के इस प्लांट में 2025 से परिचालन शुरू हो सकता है. माइक्रॉन ने साथ ही बताया कि उसने प्रस्तावित प्लांट के लिए लोगों की भर्तियां शुरू कर दी है.</p>
<h3>इतने लोगों को मिलेगा रोजगार</h3>
<p>आपको बता दें कि माइक्रॉन ने प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> की हालिया अमेरिकी यात्रा के दौरान इस प्लांट को लेकर एग्रीमेंट किया था. इस प्लांट पर कंपनी कुल 2.75 बिलियन डॉलर का निवेश करने वाली है. दो चरणों में बन रही फैक्ट्री के निर्माण पर अमेरिकी कंपनी 825 मिलियन डॉलर निवेश करेगी. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस प्लांट से करीब 5 हजार लोगों को रोजगार के प्रत्यक्ष मौके मिलेंगे, जबकि 15 हजार लोगों को परोक्ष रोजगार के मौके मिल सकते हैं.</p>
<p>&nbsp;</p>


Source


Share

Related post

टाटा-अंबानी को टक्कर देने मैदान में आए बिड़ला, ज्वेलरी बिजनेस की शुरुआत

टाटा-अंबानी को टक्कर देने मैदान में आए बिड़ला,…

Share आभूषणों की खुदरा बिक्री का कारोबार कड़ी प्रतिस्पर्धा का गवाह बनने वाला है. इस सेगमेंट में पहले…
Russia’s ‘Mango’ Armour-Piercing Ammunition For T-90 Main Battle Tanks Now Being Made In India – News18

Russia’s ‘Mango’ Armour-Piercing Ammunition For T-90 Main Battle…

Share The Russian state corporation ROSTEC, through its subsidiary Rosoboronexport, has launched the production of 3VBM17 Mango ammunition,…
अयोध्या में 750 करोड़ रुपये निवेश से मंदिरों का संग्रहालय बनाएगा टाटा समूह

अयोध्या में 750 करोड़ रुपये निवेश से मंदिरों…

Share<p>टाटा समूह उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में मंदिरों का संग्रहालय (म्यूजियम ऑफ टेंपल्स) बनाने जा रहा है.…