• May 13, 2023

माइक्रोसॉफ्ट में नहीं रुक रही छंटनी! अब इन कर्मचारियों की भी जा सकती है नौकरी

माइक्रोसॉफ्ट में नहीं रुक रही छंटनी! अब इन कर्मचारियों की भी जा सकती है नौकरी
Share

Microsoft Layoffs 2023: वैश्विक मंदी ने अमेरिका और यूरोप की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर डाला है. दुनियाभर की हजारों टेक कंपनियों (Tech Layoffs) ने लाखों की संख्या में कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. इसमें माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का नाम भी शामिल है. जनवरी, 2023 में कंपनी ने कुल 10,000 कर्मचारियों की छंटनी (Microsoft Layoff) की बात कही थी, लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़ सकता है. ग्रीन वायर में छपी रिपोर्ट के अनुसार वाशिंगटन राज्य के रेडमंड क्षेत्र जहां माइक्रोसॉफ्ट का हेडक्वाटर स्थित है, वहां 10,000 के अलावा 158 और कर्मचारी की छंटनी (Microsoft Layoff 2023) की जा रही है.  कंपनी ने इसकी शुरुआत 5 मई, 2023 से कर दी है.

कंपनी ने कही यह बात

माइक्रोसॉफ्ट ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए और अपने वर्कफोर्स के बेहतर इस्तेमाल के लिए हम जरूरी बदलाव कर रहे हैं. हम आगे भी अपने निवेश को जरूरी जगहों पर बढ़ाने के लिए अपनी नीतियों में बदलाव करते रहेंगे. इससे कंपनी और ग्राहकों दोनो को लाभ होगा.

नहीं बढ़ेगी सैलरी

मंदी में अपने खर्च में कटौती करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Job Cuts 2023) ने एदक और कदम उठाने का फैसला किया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस साल अपनी किसी भी फुल टाइम कर्मचारी की सैलरी में इजाफा नहीं करेगी. इसके साथ ही बोनस और स्टॉक ऑवर्ड में भी कटौती का निर्णय किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला (Microsoft CEO Satya Nadella) ने इसकी जानकारी अपने एंप्लाइज को ईमेल के जरिए दे दी है.

अपने ईमेल ने सीईओ ने कहा कि पिछले साल सभी कर्मचारियों को बोनस (Microsoft Salary Hike) का लाभ मिला था, लेकिन इस साल की बदलती परिस्थितियों के कारण यह फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि कंपनी अपने बाकी खर्च में कटौती करके बड़े पैमाने पर AI पर निवेश करने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें-

RBI Penalty: आरबीआई ने केनरा बैंक पर कसा शिकंजा! लगाया 2.92 करोड़ रुपये का तगड़ा जुर्माना



Source


Share

Related post

क्या ITR फाइल करने की फिर से बढ़ेगी डेडलाइन? आयकर विभाग ने दे दिया अपना जवाब

क्या ITR फाइल करने की फिर से बढ़ेगी…

Share ITR Filing Deadline: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन खत्म होने में अब बस दो दिन…
बेंगलुरू और मुंबई से वाशिंगटन तक… साल 2025 में व्हाइट कॉलर जॉब के लिए ‘काल’ बना AI

बेंगलुरू और मुंबई से वाशिंगटन तक… साल 2025…

Share Tech Layoffs 2025: ऐसे समय में जब कंपनियों की तिमाही आय में जबरदस्त इजाफा हो रहा है,…
Poshan Abhiyaan 2025 Explained: What You Must Know About India’s Nutrition Mission

Poshan Abhiyaan 2025 Explained: What You Must Know…

Share Last Updated:July 07, 2025, 16:30 IST Poshan Abhiyaan uses alignment of multiple ministries, frontline workers, technology and…