- February 16, 2023
क्रूड पेट्रोलियम, एटीएफ और डीजल के विंडफॉल टैक्स में सरकार ने की बड़ी कटौती, आज से हुआ लागू
Windfall Tax: केंद्र सरकार ने घरेलू विंडफॉल टैक्स को घटाने का बड़ा फैसला लिया है. इसके साथ ही सरकार ने एयर टरबाइन फ्यूल (ATF), डीजल एक्सपोर्ट और क्रूड ऑयल पर ड्यूटी कम करने का फैसला किया है. सरकार के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार गुरुवार से ओएनजीसी (ONGC) जैसी सरकारी तेल कंपनियों के घरेलू उत्पादन वाले कच्चे तेल पर विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स अब 4350 रुपये प्रति टन कर दिया गया है. पहले यह 5050 रुपये प्रति टन था. वहीं पेट्रोल के एक्सपोर्ट ड्यूटी की बात करें तो सरकार ने इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. यह सभी बदलाव आज यानी 16 फरवरी, 2023 से लागू हो चुके हैं.