- November 26, 2024
RCB का साथ छूटने से भावुक हुए मोहम्मद सिराज, इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा खास मैसेज
Mohammed Siraj Emotional Video For RCB: मोहम्मद सिराज आईपीएल 2025 में आरसीबी नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. सिराज को गुजरात ने 12.25 करोड़ में खरीदा. सिराज बीते 7 सालों से आरसीबी का हिस्सा थे. अब आरसीबी का साथ छूटने के बाद सिराज ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की और लंबा-चौड़ा नोट लिखा.
सिराज ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने आरसीबी के साथ बिताए अपने खास पलों को साझा किया. वीडियो में सिराज और आरसीबी का एक अलग ही कनेक्शन नजर आया.
वीडियो पोस्ट को शेयर करते हुए सिराज ने लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा. कैप्शन की शुरुआत में सिराज ने लिखा, “मेरी प्रिय आरसीबी के लिए, सात साल आरसीबी के साथ मेरे दिल के बहुत करीब हैं. जैसे ही मैं आरसीबी शर्ट में अपने समय को याद करता हूं तो मेरा दिल कृतज्ञता, प्यार और भावना से भर जाता है. जिस दिन मैंने पहली बार आरसीबी की जर्सी पहनी थी, मैंने कभी नहीं सोचा था कि हमारे बीच ऐसा बॉन्ड बनेगा.”
सिराज ने आगे लिखा, “मेरे जरिए आरसीबी के रंग में फेंकी गई पहली गेंद से लेकर हर विकेट लेने तक, खेला गया हर मैच, आपके साथ साझा किया गया हर पल, सफर असाधारण से कम नहीं है. उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन इन सबके बीच, एक चीज स्थिर रही है. आपका अटूट सपोर्ट. आरसीबी सिर्फ एक फ्रेंचाइजी से कहीं अधिक है, यह एक एहसास है, एक दिल की धड़कन है, एक परिवार है जो घर जैसा लगता है.”
सिराज ने बहुत ही लंबा नोट लिखा. इस वीडियो पोस्ट में सिराज ने गाना इस्तेमाल किया ‘ना हमारा, ना तुम्हारा हुआ, इश्का का ये सितम ना गंवारा हुआ.’ इस वीडियो पर गुजरात टाइटंस के राशिद खान ने कमेंट करते हुए लिखा, “अब तू हमारा हुआ.” यहां देखें पोस्ट…
मोहम्मद सिराज का आईपीएल करियर
सिराज ने अब तक अपने करियर में 93 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 93 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 30.34 की औसत से 93 विकेट चटका लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 4/21 का रहा.
ये भी पढ़ें…
RCB से जुड़ते ही गरजा लियाम लिविंगस्टोन का बल्ला, 5 छक्के लगाकर टीम को दिलाई जीत