• November 26, 2024

RCB का साथ छूटने से भावुक हुए मोहम्मद सिराज, इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा खास मैसेज 

RCB का साथ छूटने से भावुक हुए मोहम्मद सिराज, इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा खास मैसेज 
Share

Mohammed Siraj Emotional Video For RCB: मोहम्मद सिराज आईपीएल 2025 में आरसीबी नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. सिराज को गुजरात ने 12.25 करोड़ में खरीदा. सिराज बीते 7 सालों से आरसीबी का हिस्सा थे. अब आरसीबी का साथ छूटने के बाद सिराज ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की और लंबा-चौड़ा नोट लिखा. 

सिराज ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने आरसीबी के साथ बिताए अपने खास पलों को साझा किया. वीडियो में सिराज और आरसीबी का एक अलग ही कनेक्शन नजर आया. 

वीडियो पोस्ट को शेयर करते हुए सिराज ने लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा. कैप्शन की शुरुआत में सिराज ने लिखा, “मेरी प्रिय आरसीबी के लिए, सात साल आरसीबी के साथ मेरे दिल के बहुत करीब हैं. जैसे ही मैं आरसीबी शर्ट में अपने समय को याद करता हूं तो मेरा दिल कृतज्ञता, प्यार और भावना से भर जाता है. जिस दिन मैंने पहली बार आरसीबी की जर्सी पहनी थी, मैंने कभी नहीं सोचा था कि हमारे बीच ऐसा बॉन्ड बनेगा.”

सिराज ने आगे लिखा, “मेरे जरिए आरसीबी के रंग में फेंकी गई पहली गेंद से लेकर हर विकेट लेने तक, खेला गया हर मैच, आपके साथ साझा किया गया हर पल, सफर असाधारण से कम नहीं है. उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन इन सबके बीच, एक चीज स्थिर रही है. आपका अटूट सपोर्ट. आरसीबी सिर्फ एक फ्रेंचाइजी से कहीं अधिक है, यह एक एहसास है, एक दिल की धड़कन है, एक परिवार है जो घर जैसा लगता है.”

सिराज ने बहुत ही लंबा नोट लिखा. इस वीडियो पोस्ट में सिराज ने गाना इस्तेमाल किया ‘ना हमारा, ना तुम्हारा हुआ, इश्का का ये सितम ना गंवारा हुआ.’ इस वीडियो पर गुजरात टाइटंस के राशिद खान ने कमेंट करते हुए लिखा, “अब तू हमारा हुआ.” यहां देखें पोस्ट…


मोहम्मद सिराज का आईपीएल करियर

सिराज ने अब तक अपने करियर में 93 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 93 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 30.34 की औसत से 93 विकेट चटका लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 4/21 का रहा. 

 

ये भी पढ़ें…

RCB से जुड़ते ही गरजा लियाम लिविंगस्टोन का बल्ला, 5 छक्के लगाकर टीम को दिलाई जीत




Source


Share

Related post

‘Can’t wait to see you …’: Wife Prithi pens heartfelt note as R Ashwin bids farewell to IPL | Cricket News – Times of India

‘Can’t wait to see you …’: Wife Prithi…

Share R Ashwin with wife Prithi Narayanan (Pic credit: Prithi’s Instagram post) NEW DELHI: Former India off-spinner Ravichandran…
शुभमन गिल नहीं होंगे एशिया कप टीम में शामिल, श्रेयस अय्यर को मिलेगा मौका, इस रिपोर्ट में दावा

शुभमन गिल नहीं होंगे एशिया कप टीम में…

Share अजीत अगरकर की अगुवाई में पुरुष राष्ट्रीय चयन समिति मंगलवार, 19 अगस्त को एशिया कप टीम चुनने…
Out of league! Shubman Gill is breaking records — even when Team India Test skipper not holding the bat | Cricket News – Times of India

Out of league! Shubman Gill is breaking records…

Share Shubman Gill (AP Photo/Jon Super) Shubman Gill has made history by becoming the first male cricketer to…