• July 6, 2025

ईशांत शर्मा को 13 लाख, तो विराट कोहली के भतीजे को इतने रुपये; देखें ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी

ईशांत शर्मा को 13 लाख, तो विराट कोहली के भतीजे को इतने रुपये; देखें ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी
Share

Most Expensive Players in DPL Auction 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का आगाज अगस्त महीने के पहले सप्ताह में होगा. उससे करीब एक महीना पहले ऑक्शन करवाया गया, जिसमें ईशांत शर्मा से लेकर ऋषभ पंत और IPL 2025 के स्टार खिलाड़ी रहे दिग्वेश राठी भी शामिल रहे. 2024 सीजन की तुलना में DPL 2025 में 6 के बजाय आठ टीम खेलेंगी. इस बार दो नई टीमों को लीग से जोड़ा गया है. नीलामी की प्रक्रिया नई दिल्ली में करवाई गई और सभी टीमों ने खूब सारा पैसा लुटाया. प्रत्येक टीम के पास ऑक्शन में 1.5 करोड़ रुपये का पर्स था.

70 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन के साथ DPL भारत की दूसरी सबसे अमीर लीग बन चुकी है. भारत में सबसे अमीर लीग का रुतबा IPL के पास है. खैर DPL 2025 के ऑक्शन पर नजर डालें तो नितीश राणा और सिमरजीत सिंह जैसे खिलाड़ियों पर सबसे ऊंची बोली लगी. DPL 2025 में शामिल 8 टीमों के नाम सेंट्रल दिल्ली किंग्स, वेस्ट दिल्ली लायंस, आउटर दिल्ली वॉरियर्स, न्यू दिल्ली टाइगर्स, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स, पुरानी दिल्ली 6, ईस्ट दिल्ली राइडर्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स है.

ऑक्शन में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी सिमरजीत सिंह रहे. इस भारतीय तेज गेंदबाज को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 39 लाख रुपये में खरीदा. दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी दिग्वेश राठी दूसरे सबसे महंगे प्लेयर रहे, जिन्हें साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 38 लकह रुपये की बोली लगाकर खरीदा है. तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी का दर्जा नितीश राणा को मिला, जिन्हें वेस्ट दिल्ली लायंस ने 34 लाख रुपये देकर खरीदा है.

DPL 2025 ऑक्शन के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी तेज गेंदबाज प्रिंस यादव रहे, जिनपर न्यू दिल्ली टाइगर्स ने 33 लाख रुपये की बोली लगाई. पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी मयंक रावत रहे, जिनपर ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने RTM कार्ड खेलकर 26 लाख रुपये की बोली लगाई.

बता दें कि भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पर 13 लाख रुपये की बोली लगी, जिन्हें वेस्ट दिल्ली लायंस ने अपने साथ जोड़ा. वहीं RCB के स्टार स्पिनर सुयश शर्मा को आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने 15 लाख रुपये में खरीदा है. विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 1 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है.



Source


Share

Related post

ईशांत, अल्जारी से पथिराना तक… इन गेंदबाजों ने अपने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर लिया विकेट

ईशांत, अल्जारी से पथिराना तक… इन गेंदबाजों ने…

Share Bowlers with 1st ball wicket on their IPL debut: आईपीएल का पहला सीजन तकरीबन 17 साल पहले…
‘I wish Ishant Sharma was there as a mentor,’ says former Indian fielding coach R Sridhar | Cricket News – Times of India

‘I wish Ishant Sharma was there as a…

Share Ishant Sharma BGT (X Photo) Former Indian cricket team fielding coach, R Sridhar, believes that Jasprit Bumrah…
ऋषभ पंत, केएल राहुल से मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर तक, ऑक्शन में दिखेंगे 25 मेगा स्टार

ऋषभ पंत, केएल राहुल से मोहम्मद शमी और…

Share Mega Starts In IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 से पहले सभी 10 टीमों ने रिटेन किए गए…