• June 1, 2023

IPL 2023: शुभमन गिल कमाल की बल्लेबाजी के बावजूद नहीं तोड़ पाए ये रिकॉर्ड, वार्नर का इस मामले…

IPL 2023: शुभमन गिल कमाल की बल्लेबाजी के बावजूद नहीं तोड़ पाए ये रिकॉर्ड, वार्नर का इस मामले…
Share

Most Powerplay runs in an IPL Season: आईपीएल 2023 सीजन शुभमन गिल के लिए शानदार रहा. शुभमन गिल आईपीएल 2023 सीजन के ऑरेंज कैप विनर रहे. इस खिलाड़ी ने 17 मैचों में 890 रन बना डाले. इस सीजन शुभमन गिल की एवरेज 59.33 रही. साथ ही उन्होंने 3 बार शतक का आंकड़ा पार किया. दरअसल, इस सीजन शुभमन गिल ने कई बड़े रिकार्ड अपने नाम किए, लेकिन किसी एक सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह काफी पीछे रहे. इस मामले डेविड वार्नर टॉप पर है. आईपीएल 2016 के दौरान पावरप्ले ओवर में डेविड वार्नर ने 467 रन बनाए थे. उस वक्त डेविड वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे.

पावरप्ले ओवर में खूब चला है इन खिलाड़ियों का बल्ला…

वहीं, इस फेहरिस्त में एडम गिलक्रिस्ट हैं. आईपीएल 2009 में एडम गिलक्रिस्ट ने पावरप्ले ओवर में 382 रन बनाए थे. उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. जबकि तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर है. आईपीएल 2022 में जोस बटलर ने पावरप्ले ओवर में 374 रन बनाए. इसके अलावा केएल राहुल और यशस्वी जयसवाल क्रमशः चौथे और पांचवें नंबर पर हैं. आईपीएल 2018 में केएल राहुल ने 364 रन बनाए थे. उस वक्त केएल राहुल पंजाब किंग्स का हिस्सा थे.

इस फेहरिस्त में कौन-कौन हैं शामिल?

आईपीएल 2023 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जयसवाल ने पावरप्ले ओवर में 361 रन बनाए. वह इस फेहरिस्त में छठे नंबर पर हैं. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसी और शुभमन गिल क्रमशः सातवें और आठवें नंबर पर काबिज हैं. आईपीएल 2023 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसी 359 रन बनाए. वहीं, आईपीएल 2023 सीजन में शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला. इस सीजन शुभमन गिल ने पावरप्ले ओवर में 356 रन बनाए. शुभमन गिल पावरप्ले ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में नौवें नंबर पर काबिज हैं.

ये भी पढ़ें-

WTC Final: जोश हेजलवुड की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, पूर्व कप्तान ने बताई प्लेइंग इलेवन

WTC Final 2023 के लिए क्यों अहम हैं ईशान किशन, रिकी पोंटिंग ने डिटेल में बताई वजह



Source


Share

Related post

‘He should not have done that’: Former India cricketer slams umpire Kumar Dharmasena over inside-edge signal — Watch | Cricket News – Times of India

‘He should not have done that’: Former India…

Share Umpire Kumar Dharmasena (Video grab) NEW DELHI: Former India batting coach Sanjay Bangar has criticised umpire Kumar…
Stokes and Gill call for scheduling consistency

Stokes and Gill call for scheduling consistency

Share Captains Shubman Gill of India and Ben Stokes of England shake hands at the end of Day…
IND vs ENG | ‘Don’t understand what the fuss was about’: Shubman Gill breaks silence on Gautam Gambhir-curator spat at The Oval | Cricket News – Times of India

IND vs ENG | ‘Don’t understand what the…

Share Shubman Gill (Pic credit: Sahil Malhotra/TimesofIndia.com) TimesofIndia.com in London: On the eve of the high-stakes fifth and…