• June 25, 2024

IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं अर्शदीप सिंह, लाजवाब हैं आंकड़ें

IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं अर्शदीप सिंह, लाजवाब हैं आंकड़ें
Share

Most Wickets In T20 World Cup 2024: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया. इस जीत के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बना सका. भारत के लिए रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी के बाद अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी में दम दिखाया. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 37 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस गेंदबाज ने डेविड वॉर्नर के अलावा टिम डेविड और मैथ्यू वेड को आउट किया.

वहीं, इस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में अर्शदीप सिंह अफगानिस्तान के फजलउल्लाह फारूखी के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं. इन दोनों गेंदबाजों के नाम बराबर 15-15 विकेट दर्ज है. इसके बाद बांग्लादेश के रिशाद हौसेन हैं. इस खिलाड़ी के नाम 14 मैचों में 13.86 की एवरेज से 15 विकेट दर्ज हैं. ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा और वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ ने बराबर 13-13 खिलाड़ियों को आउट किया है. इस तरह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की फेहरिस्त में महज अर्शदीप सिंह का नाम शुमार है.

बताते चलें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 92 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 8 छक्के जड़े. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों पर 31 रनों का योगदान दिया. भारत के 205 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बना सका. ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर ट्रेविस हेड ने 43 गेंदों पर 76 रन बनाए, लेकिन कंगारूओं को जीत दिलाने में नाकाम रहे.

ये भी पढ़ें-

T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद मोहम्मद नबी के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने



Source


Share

Related post

भारत ने जीता पहला टी20, पहले बनाया सबसे बड़ा टोटल; फिर न्यूजीलैंड को 48 रन से चटाई धूल

भारत ने जीता पहला टी20, पहले बनाया सबसे…

Share IND vs NZ 1st T20I Full Highlights: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बुधवार (21…
मुस्तफिजुर रहमान पर क्यों मचा है बवाल? शाहरुख खान को कहा गया ‘एंटी नेशनल’? समझें पूरा विवाद

मुस्तफिजुर रहमान पर क्यों मचा है बवाल? शाहरुख…

Share मुस्तफिजुर रहमान अभी चर्चा में हैं. वह IPL 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे, इस…
द. अफ्रीका के खिलाफ शतक, अब न्यूजीलैंड ODI सीरीज से बाहर होंगे यशस्वी जायसवाल! वजह चौंकाने वाली

द. अफ्रीका के खिलाफ शतक, अब न्यूजीलैंड ODI…

Share यशस्वी जायसवाल ने भारत के आखिरी वनडे मैच में शतक जड़ा था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ…