• July 25, 2025

एमएस धोनी बने मैरिज काउंसलर! शादी से पहले दूल्हे को दिए खास टिप्स; वायरल वीडियो ने मचाई खलबली

एमएस धोनी बने मैरिज काउंसलर! शादी से पहले दूल्हे को दिए खास टिप्स; वायरल वीडियो ने मचाई खलबली
Share

एमएस धोनी कई साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं और अब सिर्फ IPL में ही दो से ढाई महीने का क्रिकेट खेलते हुए दिखते हैं. इसके बावजूद वो फैंस के बीच चर्चा का केंद्र बने रहते हैं और इस बार उन्होंने जैसे ‘मैरिज काउंसलर’ का रूप अपना लिया है. उन्होंने एक विवाह समारोह में दूल्हे को ऐसी सलाह दी कि वहां मौजूद सब लोग ठहाके लगाने लगे. उन्होंने कहा कि शादीशुदा लाइफ में सभी हसबैंड को एक ही दौर से गुजरना होता है.

एमएस धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्टेज पर कपल के साथ मजाक करते नजर आए. उन्होंने दूल्हे के साथ मजाक करते हुए कहा, “कुछ लोगों को आग से खेलना पसंद और ये उन्हीं में से एक है. यह मायने नहीं रखता कि आपने वर्ल्ड कप जीता है या नहीं, सभी पतियों के साथ एक जैसी स्थिति होती है.”

एमएस धोनी ने दूल्हे (उत्कर्ष) से कहा कि अगर उसे कोई गलत फहमी है, तो वो पहले भी एक बयान दे चुके हैं. वायरल वीडियो में एक एयर क्लिप दिखाया गया, जिसके माध्यम से धोनी ने दूल्हे से यह कहने का प्रयास किया कि वो यह ना समझे कि उसकी वाली अलग है. तभी उत्कर्ष ने खुद कहा, “मेरी वाली अलग नहीं है.” तभी वहां मौजूद लोग जोर-जोर से हंसने लगे.

धोनी-साक्षी की शादी को हो गए 15 साल 

एमएस धोनी ने साल 2010 में साक्षी सिंह से शादी की थी. इस रिश्ते से उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम जीवा धोनी है. इसी महीने 4 जुलाई को धोनी और साक्षी ने अपनी 15वीं सालगिरह मनाई थी. धोनी की बात करें तो उन्हें आखिरी बार IPL 2025 में खेलते देखा गया था, जहां वो चोटिल ऋतुराज गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में CSK की कप्तानी करते दिखे थे.

यह भी पढ़ें:

स्टोक्स-गांगुली और…, ये खिलाड़ी बाएं हाथ से बैटिंग और दायें हाथ से करते हैं बॉलिंग; बहुत लंबी है लिस्ट




Source


Share

Related post

कर्नाटक सरकार के कार्यक्रम में कुरान के पाठ को लेकर छिड़ा विवाद, BJP ने कांग्रेस पर लगाया ये आर

कर्नाटक सरकार के कार्यक्रम में कुरान के पाठ…

Share कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान कुरान की आयतों के पाठ को लेकर एक बार फिर से…
‘थप्पड़कांड वीडियो’ को लेकर बुरी तरह भड़के हरभजन सिंह, पूर्व IPL चेयरमैन पर निकाली भड़ास

‘थप्पड़कांड वीडियो’ को लेकर बुरी तरह भड़के हरभजन…

Share Harbhajan Singh Furious On Lalit Modi: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह का गुस्सा इंडियन…
‘Women’s cricket in India stands on the cusp of its own watershed moment’: Sachin Tendulkar | Cricket News – The Times of India

‘Women’s cricket in India stands on the cusp…

Share Cricket legend Sachin Tendulkar believes the upcoming ODI World Cup in India, starting Tuesday, will be a…