• November 1, 2024

मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी, ऑटो-बैंकिंग शेयरों ने भरा जोश

मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी, ऑटो-बैंकिंग शेयरों ने भरा जोश
Share

Diwali Muhurat Trading 2024: संवत 2081 के पहले कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में  शानदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. विशेष एक घंटे के मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर बीएसई सेंसेक्स  और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी उछाल के साथ खुला है. निवेशकों की खरीदारी के चलते सेंसेक्स 500 अंकों की उछाल के साथ 79,893 अंकों पर कारोबार कर रहा है तो निफ्टी 150 अंकों की उछाल के साथ 24,353 अंकों पर ट्रेड कर रहा है. 

तेजी और गिरने वाले शेयर्स 

आज के कारोबार में बाजार में सभी सेक्टर के शेयरों में तेजी रही. एनर्जी बैंकिंग,आईटी, ऑटो, मेटल्स, एनर्जी, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी है. इसके अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी भारी खरीदारी देखी जा रही है. आज के कारोबार में ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 2.92 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.35 फीसदी, एनटीपीसी 1.18 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.11 फीसदी, टाटा स्टील 0.94 फीसदी की तेजी रही है. गिरने वाले शेयर्स में सन टीवी 1.16 फीसदी, डॉ रेड्डी 0.75 फीसदी, डॉ लाल पैथलैब 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 

बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 

आज के सत्र में बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक का मार्केट कैप 448.83 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले कारोबारी सत्र में 444.73 लाख करोड़ रुपये रहा था. संवत 2081 के पहले दिन निवेशकों की संपत्ति में 4.10 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. वहीं संवत 2080 से लेकर संवत 2081 के बीच भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में 128 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में निवेशकों ने संवत 2080 में सबसे ज्यादा कमाई की है. 

निवेशकों को नए संवत की नसीहत 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में मुहूर्त ट्रेडिंग पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया. एनएसई के एमडी और सीईओ आशीष चौहान ने दिवाली के मौके पर निवेशकों को शुभाकमनाएं दी और कहा कि नया संवत 2081 पिछले संवत 2080 से भी बेहतर रहे. उन्होंने निवेशकों को नसीहत देते हुए, पैसा आपका है और उसे बेहतर ढंग से निवेश करें, उन्होंने टिप्स, अफवाहों, व्हाट्सऐप मैसेज पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. साथ ही जिन निवेशकों को डेरिवेटिव्स की जानकारी नहीं है उसमें ट्रेड नहीं करने की सलाह दी है. 

ये भी पढ़ें

Bibek Debroy Death: बिबेक देबरॉय का वो बयान जिसने मोदी सरकार को दिया सबसे बड़ा दर्द, BJP हैट्रिक लगाने से रह गई दूर!




Source


Share

Related post

Stock market today: Nifty50 opens above 24,850; BSE Sensex up over 300 points – The Times of India

Stock market today: Nifty50 opens above 24,850; BSE…

Share Investors are focusing on forthcoming inflation data from India and the US, which could shape the US…
Sensex gains 213 points led by IT shares

Sensex gains 213 points led by IT shares

Share Among Sensex firms, Infosys surged the most by 3.88 per cent on August 20, 2025, followed by…
Stock Market Updates: Sensex Rallies Over 1,100 Points, Nifty Tops 25,300 As Israel Agrees To Ceasefire Proposal

Stock Market Updates: Sensex Rallies Over 1,100 Points,…

Share Last Updated:June 24, 2025, 12:30 IST Indian equity benchmark indices opened on a strong note on Tuesday,…