• March 30, 2024

भारत को विकसित बनाना हमारी जिम्मेदारी, मुकेश अंबानी ने की अपील

भारत को विकसित बनाना हमारी जिम्मेदारी, मुकेश अंबानी ने की अपील
Share

Viksit Bharat 2047: देश के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा है कि कारोबारियों को देश को मजबूत बनाने की दिशा में काम करना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश को 2047 तक विकसित (Viksit Bharat 2047) बनाने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को पूरा करने में कारोबार जगत की महत्वपूर्ण भूमिका है. बिजनेस समुदाय को मिलकर भारत को मजबूत, बेहतर और समाजिक उत्थान के लिए काम करना होगा. मुकेश अंबानी ने शनिवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज को पूरा भरोसा है कि अगले कुछ दशक में हम 100 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट लक्ष्य हासिल कर लेंगे. 

जेम्स एंड डायमंड इंडस्ट्री ने 50 लाख जॉब दिए 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं एमडी मुकेश अंबानी मुंबई में जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट्स प्रमोशन (GJEPC) के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत को विकसित बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है. हमें यह लक्ष्य अगले कुछ दशक में हासिल करना है. मुकेश अंबानी ने जेम्स एंड डायमंड इंडस्ट्री की सराहना की. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री ने पिछले कुछ दशक में देश में 50 लाख जॉब पैदा किए. साथ ही एक्सपोर्ट को भी 40 अरब डॉलर पर पहुंचा दिया. पालनपुर से निकले लोगों ने इस इंडस्ट्री में कमाल का काम किया है. मुझे आप सभी पर गर्व है.

काठियावाड़ और पालनपुर की पार्टनरशिप को तैयार अंबानी 

मुकेश अंबानी ने इस कार्यक्रम में कहा कि अंबानी परिवार की जड़ें काठियावाड़ में हैं. हम पालनपुर के लोगों के साथ काम करने को तैयार हैं. काठियावाड़ और पालनपुर के लोगों के बीच पार्टनरशिप से हम कई नए अवसर पैदा कर सकते हैं. इससे संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे. उन्होंने कहा कि केक जितना बड़ा होगा, हमारे लिए उतना ही बेहतर रहेगा. 

बहु श्लोका मेहता की तारीफ की

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने अपनी बहु श्लोका मेहता (Shloka Mehta) का जिक्र करते हुए कहा कि अंबानी परिवार भाग्यशाली है कि वह हमारी फैमिली का हिस्सा है. श्लोका जेम्स एंड डायमंड इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी रोजीब्लू (Rosyblue) के मालिक रसेल मेहता (Russel Mehta) की बेटी हैं. इस इवेंट में रसेल मेहता को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया. कार्यक्रम में महाराष्ट्र के गवर्नर रमेश बैस (Ramesh Bais) भी उपस्थित हुए थे.

ये भी पढ़ें 

Idli Love: स्विगी से मंगा ली 7 लाख रुपये से ज्यादा की इडली, इसे कहते हैं दीवानगी 



Source


Share

Related post

PM in Oman: Modi receives ‘Order of Oman’, inks historic FTA with Gulf nation – key takeaways – The Times of India

PM in Oman: Modi receives ‘Order of Oman’,…

Share PM Narendra Modi conferred with Order of Oman (Image/ANI) NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi on Thursday…
‘वोट नहीं, अक्ल चोरी हो गई है, थाने जाकर FIR…’, राहुल गांधी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का तीखा ह

‘वोट नहीं, अक्ल चोरी हो गई है, थाने…

Share कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार को कांग्रेस और राहुल गांधी की दिल्ली में…
Netizens, African Voices Heap Praise On PM Modi For India’s Strong Support At G20 South Africa

Netizens, African Voices Heap Praise On PM Modi…

Share Last Updated:November 23, 2025, 20:48 IST Phumzile Van Damme and others praised Prime Minister Narendra Modi for…