- January 21, 2024
एंटीलिया पर चमक रहा जय श्रीराम, अंबानी परिवार को भी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण
Pran Pratishtha: अयोध्या में सोमवार 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) की प्राण-प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) का कार्यक्रम होने वाला है. इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. समारोह में करीब 7,000 गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. इनमें भारतीय उद्योग जगत से मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, रतन टाटा, कुमार मंगलम बिड़ला, एन चंद्रशेखरन, अनिल अग्रवाल, एनआर नारायण मूर्ति जैसे कई दिग्गजों को भी अयोध्या आने का न्यौता भेजा गया है. प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया (Antilia) पर जय श्रीराम का नारा चमक रहा है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्सव जैसी भव्य तैयारियां हो रही हैं.
One of Richest Man in World, Mukesh Ambani’s house ‘Antilia’ is all decked up before Ram Lala’s Pran Pratishtha pic.twitter.com/pPN8ZvQdbR
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 21, 2024
रिलायंस इंडस्ट्रीज में छुट्टी का ऐलान
जानकारी के अनुसार, प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मुकेश अंबानी, उनकी मां कोकिलाबेन, पत्नी नीता अंबानी, बेटे आकाश अंबानी और अनंत अंबानी, बहू श्लोका और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट को भेजा गया है. रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के सभी ऑफिस बंद रहेंगे. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस दिन छुट्टी देने का ऐलान किया था. अब उनका घर एंटीलिया भी जय श्रीराम की रोशनी से चमक रहा है. 22 जनवरी को पूरे देश में दीपावली जैसी तैयारियां हो रही हैं. लोग अपने घरों को सजा रहे हैं और दीयों से जगमग करने की तैयारी में जुटे हैं.
सोशल मीडिया पर एंटीलिया की तस्वीरें बहुत वायरल
सोशल मीडिया पर एंटीलिया की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज के अनुसार, अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले एंटीलिया को भव्य तरीके से सजाया गया है. मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के ऊपर जय श्रीराम जगमग हो रहा है. पूरी बिल्डिंग को रोशनियों से सजाया गया है.
अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए लगभग 10,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं. अयोध्या में धर्मपथ, रामपथ और हनुमानगढ़ी से लेकर हर इलाके में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. पूरे शहर में पुलिसकर्मियों को गश्त करते देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें