• April 13, 2023

मुकेश छाबड़ा की मां के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, अस्पताल पहुंचे ये फेमस सितारे

मुकेश छाबड़ा की मां के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, अस्पताल पहुंचे ये फेमस सितारे
Share

 Mukesh Chhabra Mother Dies: फेमस कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) की मां कमला छाबड़ा (Kamla Chhabra) का आज मुंबई की कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया. इस खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर  है. वहीं खबर सुनने के बाद अब इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे अस्पताल में पहुंचे रहे हैं. जिसमें दीपिका पादुकोण, नूपुर सेनन, फराह खान जैसे सेलेब्स शामिल है.  

 कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे य़े सितारे

खबरों के अनुसार मुकेश छाबड़ा की मां का गुरुवार को मुंबई के ओशिवारा शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं मुकेश के मुश्किल वक्त में उनका साथ निभाने के लिए दीपिका पादुकोण, नूपुर सेनन, फराह खान औऱ अपारशक्ति खुराना अस्पताल पहुंचे. जिनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.  

  

 तीन दिनों से कमला छाबड़ा की थी हालत खराब

बता दें कि कमला छाबड़ा की हालत पिछले तीन दिनों से काफी खराब थी. तीन दिन से वो होश में नहीं आई थी. वहीं डॉक्टर उन्हें होश में लाने की पूरी कोशिश कर रहे थे. लेकिन आज उन्होंने 73 साल की उम्र में दम तोड़ दिया. इस खबर की जानकारी खुद मुकेश छाबड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए सभी को दी है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनका अंतिम संस्कार 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में किया जाएगा. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – ” उनकी आत्मा को हमेशा शांति मिले..” वहीं खबर सुनने के बाद बॉलीवुड की तमाम हस्तियां मुकेश को उनके मुश्किल वक्त में संवेदनाएं दे रहे हैं… 

मुकेश छाबड़ा इंडस्ट्री के फेमस कास्टिंग डायरेक्टर हैं. जो 300 से अधिक फिल्मों के साथ वेब सीरीज और ऐड्स में कास्टिंग कर चुके हैं. बता दें कि वो सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव, मृणाल ठाकुर, सान्या मल्होत्रा, प्रतीक गांधी और फातिमा सना शेक जैसे कलाकारों को इंट्रोड्यूस कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें-

Bhul Chuk Maa में Shraddha Kapoor के साथ नजर आएंगे Kartik Aaryan? एक्टर ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

 

 

 



Source


Share

Related post

Shah Rukh Khan visits Dharmendra in hospital amid health concerns – WATCH | – The Times of India

Shah Rukh Khan visits Dharmendra in hospital amid…

Share Bollywood superstar Shah Rukh Khan made his way to the Breach Candy Hospital in Mumbai, late Monday…
Dharmendra Health Live: धर्मेंद्र की हालत नाजुक, कई दिनों से ICU में दिग्गज एक्टर हेल्थ अपडेट

Dharmendra Health Live: धर्मेंद्र की हालत नाजुक, कई…

Share<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की हालत गंभीर है. एक्टर पिछले कई दिनों से ब्रीच कैंडी…
‘तेरा करियर बिगाड़ दूंगा…’, जब अमिताभ बच्चन ने दे दी थी संगीतकार शंकर महादेवन को धमकी

‘तेरा करियर बिगाड़ दूंगा…’, जब अमिताभ बच्चन ने…

Share बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन करीब 6 दशकों से अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों का दिल जीत…