• June 27, 2023

पांच सरकारी शेयरों ने कराई खूब कमाई, एक साल में 350 फीसदी से ज्‍यादा का दिया रिटर्न!

पांच सरकारी शेयरों ने कराई खूब कमाई, एक साल में 350 फीसदी से ज्‍यादा का दिया रिटर्न!
Share


<p style="text-align: justify;">पिछले कुछ सालों में कई स्&zwj;टॉक ने शानदार रिटर्न दिया है. खासकर प्राइवेट कंपनियों ने निवेशकों को मालामाल किया है. हालांकि सरकारी कंपनियां भी इससे पीछे नहीं हैं. कई कंपनियों ने कम समय में शानदार रिटर्न दिया है. यहां कुछ ऐसे ही पांच सरकारी कंपनियों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिसने एक साल के दौरान निवेशकों की खूब कमाई कराई है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>मझगांव डॉक शिपबिल्&zwj;डर्स (mazagon dock shipbuilders)&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">यह पिछले एक साल में सबसे ज्&zwj;यादा रिटर्न देने वाला सरकारी शेयर है. एक साल पहले मझगांव डॉक शिपबिल्&zwj;डर्स &nbsp;के स्&zwj;टॉक 250 रुपये के स्&zwj;तर पर थे. यह स्&zwj;टॉक मंगलवार को &nbsp;1,241 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. इस स्&zwj;टॉक ने एक साल के दौरान 386 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं इस साल अभी तक इस स्&zwj;टॉक ने 57.47 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्&zwj;स त्रावणकोर (Fertilisers and Chemicals Travancore Ltd)&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">केरल मुख्&zwj;यालय वाली इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को एक साल के दौरान मालामाल किया है. इसने एक साल में 382.35 फीसदी का रिटर्न पेश किया है. एक साल पहले एनएसई पर यह स्&zwj;टॉक 97.15 रुपये पर थे, लेकिन आज यह 468 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुका है. &nbsp;वाईटीडी के दौरान इस स्&zwj;टॉक ने 32 फीसदी से ज्&zwj;यादा का रिटर्न दिया है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>यूको बैंक शेयर (UCO Bank)</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">एक साल पहले यूको बैंक के शेयर 11 रुपये प्रति शेयर के भाव पर थे, लेकिन एक साल बाद यह स्&zwj;टॉक 26.70 रुपये के स्&zwj;तर पर था. इस अवधि के दौरान इसने 142.73 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका मतल&zwj;ब है कि इसमें निवेश करने वाले लोगों की इनकम दोगुना से ज्&zwj;यादा बढ़ी है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>हिंदुस्&zwj;तान एयरोनॉटिक्&zwj;स (Hindustan Aeronautics)</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">पिछले कुछ सालों में सरकार डिफेंस सेक्&zwj;टर पर फोकस बढ़ने से इस स्&zwj;टॉक ने अच्&zwj;छी छलांग लगाई है. &nbsp;हिंदुस्&zwj;तान एयरोनॉस्टिक्&zwj;स शेयर प्राइस एक साल पहले 1800 रुपये पर थे और 3,670 रुपये प्रति शेयर पर थे. एक साल में इस कंपनी के शेयर ने 103.87 फीसदी का रिटर्न दिया है. वाईटीडी के दौरान इस स्&zwj;टॉक ने 44.46 फीसदी का रिटर्न दिया है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam)&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">रेल मंत्रालय के तहत इस कंपनी के स्&zwj;टॉक ने भी निवेशकों को खूब कमाई कराई है. एक साल के दौरान इस स्&zwj;टॉक ने 307 फीसदी से ज्&zwj;यादा का रिटर्न दिया है. एक साल पहले यह स्&zwj;टॉक 30.40 रुपये के स्&zwj;तर पर था, लेकिन मंगलवार को यह 123.90 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. वाईटीडी के दौरान इस स्&zwj;टॉक ने 80.74 फीसदी का रिटर्न दिया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>


Source


Share

Related post

ये धमाल मचाने वाला शेयर है या सोने का खजाना, 1 लाख के बना दिए 10 करोड़

ये धमाल मचाने वाला शेयर है या सोने…

Share Multibagger Stocks: शेयर बाजार एक ऐसा खेल है, जिसमें पैसे के साथ आपकी समझदारी और किस्मत दोनों…
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, 144 अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी भी 25000 क

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार की अच्छी…

Share Share Market Today: वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रूख के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त…
From Rs 5,000 To Rs 40,000 Crore: Why Rakesh Jhunjhunwala Is Called The ‘Big Bull’ Of Dalal Street

From Rs 5,000 To Rs 40,000 Crore: Why…

Share Last Updated:August 16, 2025, 20:01 IST In the early 2000s, he purchased Titan Company shares at Rs…