• March 24, 2023

‘ये है मुंबई मेरी जान…’, आगामी सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने जारी किया थीम सॉन्ग, देखें वीडियो

‘ये है मुंबई मेरी जान…’, आगामी सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने जारी किया थीम सॉन्ग, देखें वीडियो
Share

Mumbai Indians Anthem: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है, जिसमें पहला मुकाबला गतविजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा. इसी बीच अब सभी फ्रेंचाइजियों के अहम खिलाड़ी भी अपनी टीमों के साथ जुड़ना शुरू हो चुके हैं. वहीं अब आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने आगामी सीजन को लेकर अपनी टीम का थीम सॉन्ग भी जारी कर दिया है.

मुंबई इंडियंस के इस थीम सॉन्ग में सचिन तेंदुलकर के अलावा फ्रेंचाइजी की मालकिन नीता अंबानी भी दिखाई दी हैं. इस थीम सॉन्ग में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा भी दिखाई दिए हैं. इस थीम सॉन्ग बॉलीवुड हिंदी सॉन्ग ये है मुंबई मेरी जान पर आधारित है.

फ्रेंचाइजी के लिए पिछला आईपीएल सीजन काफी खराब बीता था, जिसमें टीम प्वाइंट्स टेबल पर सबसे अंतिम पायदान पर रहते हुए खत्म किया था. मुंबई इंडियंस की टीम पिछले सीजन में 10 मुकाबलों में से सिर्फ 4 में ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी थी, जिसमें टीम को अपने शुरुआती 8 मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था.

इस बार जसप्रीत बुमराह के बिना मैदान पर उतरेगी मुंबई इंडियंस की टीम

आईपीएल के इस सीजन से पहले मुंबई इंडियंस टीम को जो एक बड़ा झटका लगा वह उनके अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का बैक इंजरी की वजह से पूरे सीजन के लिए बाहर हो जाना. वहीं इस सीजन टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा जोफ्रा आर्चर संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं.

आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस टीम को अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है. इस मैच का इंतजार भी सभी क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं, जिसमें रोहित और कोहली के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी.

 

यह भी पढ़ें…

Virat Kohli: ‘अगर मैं उस स्तर पर पहुंच गया जैसा मैं खेलना चाहता हूं तो..’, IPL के पहले RCB फैंस को विराट का मैसेज




Source


Share

Related post

IPL 2026 की नीलामी में कौन बिकेगा सबसे महंगा? क्या टूट जाएगा ऋषभ पंत का 27 करोड़ का रिकॉर्ड?

IPL 2026 की नीलामी में कौन बिकेगा सबसे…

Share इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन यानी आईपीएल 2026 का बिगुल बज चुका है. अगले महीने आईपीएल…
15 दिसंबर को नहीं… BCCI ने किया IPL ऑक्शन की तारीख और वेन्यू का आधिकारिक ऐलान

15 दिसंबर को नहीं… BCCI ने किया IPL…

Share इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 19 के लिए होने वाले ऑक्शन की तारीख का ऐलान हो गया है.…
टॉप 5 क्रिकेटर जिन्होंने जीते सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड्स, भारत के दो दिग्गज पर

टॉप 5 क्रिकेटर जिन्होंने जीते सबसे ज्यादा ‘प्लेयर…

Share अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी खिलाड़ी की निरंतरता और मैच पर पकड़ का सबसे बड़ा सबूत होता है,…