• April 30, 2023

IPL 2023: मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करेगी संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स, जानें

IPL 2023: मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करेगी संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स, जानें
Share

MI vs RR Playing XI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों के बीच मैच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. टॉस के वक्त राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई है.

वहीं, मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में जोफ्रा आर्चर और अरशद खान की वापसी हुई है. जबकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में जेसन बेहरनडॉफ और अर्जुन तेंदुलकर को जगह नहीं मिली है.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन-

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ और अरशद खान

संजू सैमसन ने क्या कहा?

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. यह विकेट बल्लेबाजी के लिए बढ़िया है. हम इस विकेट पर अच्छा स्कोर बनाना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि इस सीजन हमारी टीम शानदार क्रिकेट खेल रही है. हालांकि, यहां के हालात अलग होंगे, लेकिन हम अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे. 

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा?

रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त कहा कि हमारी टीम ने पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. उस मैच में हमारी टीम को जीत मिली थी. वह मैच इसी मैदान पर खेला गया था. मुझे उम्मीद है कि हम उस प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब रहेंगे. उन्होंने कहा कि यह विकेट बल्लेबाजी के लिए शानदार है. इसके अलावा यह विकेट थोड़ा सूखा लग रहा है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2023: कॉनवे ने बाबर-रिजवान और कोहली सभी को छोड़ा पीछे, इस रिकॉर्ड लिस्ट में हासिल किया पहला स्थान

CSK vs PBKS 1st Innings Highlights: चेन्नई ने पंजाब को दिया 201 रनों का टारगेट, डेवोन कॉनवे ने खेली 92 रनों की तूफानी पारी



Source


Share

Related post

संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर, पांचों मुकाबलों में एक ही तरीके से हुए आउट

संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर,…

Share Sanju Samson Out In Same Way In 5 Matches: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की…
दिग्गजों ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो टीमों को बताया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनलिस्ट 

दिग्गजों ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो…

Share Champions Trophy 2025 Finalists Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर दिग्गजों ने भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी…
‘फ्रेंडशिप कहां है, इसमें तो…’, सौरव गांगुली के बयान पर शोएब अख्तर का मजेदार रिप्लाई

‘फ्रेंडशिप कहां है, इसमें तो…’, सौरव गांगुली के…

Share Shoaib Akhtar On Sourav Ganguly: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. वहीं,…