• June 8, 2024

बॉक्स ऑफिस पर फैली ‘मुंज्या’ की दहशत, ओपनिंग डे पर तगड़ा रहा कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर फैली ‘मुंज्या’ की दहशत, ओपनिंग डे पर तगड़ा रहा कलेक्शन
Share

Munjya Box Office Collection Day 1: शरवरी वाघ की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ के ट्रेलर के बाद से फिल्म की काफी चर्चा हो रही थी. वहीं इस शुक्रवार को ‘मुंज्या’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. ‘मुंज्या’ को पहले दिन दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इसी के साथ फिल्म ने ठीक-ठाक ओपनिंग भी की है. चलिए यहां जानते हैं ‘मुंज्या’ ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है?

मुंज्या’ ने पहले दिन कितना किया कलेक्शन?
आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा ‘मुंज्या’ मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की स्त्री, रूही और भेड़िया के बाद चौथी फिल्म है. ये मुंज्या की कथा के इर्द-गिर्द घूमती है जो भारतीय लोककथाओं से प्रेरित है. फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब मेकर्स ने इस फिल्म को लगभग 1600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया है।हालांकि फिल्म के लिए बज अपने पीक पर नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि फिल्म पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के साथ अच्छी दर्शक संख्या हासिल कर सकती है. वहीं फिल्म की ओपनिंग ठीक-ठाक रही है और इसकी पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मुंज्या’ ने रिलीज के पहले दिन 3.75 करोड़ की कमाई की है.
  • हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है.

मुंज्या’ बनी शरवरी के करियर की सबसे बड़ी ओपनर
बता दे कि शरवरी वाघ की मुंज्या ने रिलीज के पहले दिन 3 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया और इसी के साथ ये फिल्म एक्ट्रेस के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. बता दें कि शरवरी की इससे पहले 2021 में आई फिल्म बंटी और बबली 2 ने रिलीज के पहले  दिन 2.60 करोड़ का कलेक्शन किया था.

मुंज्या’ ने पहले ही दिन ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को दी मात
‘मुंज्या’ की ड्यूरेशन 2 घंटे 3 मिनट है और इसे सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट मिला है. बता दें कि अभी तक, ‘मुंज्या’ को बॉक्स ऑफिस पर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को छोड़कर किसी और फिल्म से मुकाबला नहीं करना पड़ रहा है और रिलीज के पहले ही दिन ‘मुंज्या’ ने राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को मात दे दी है. अब देखन वाली बात होगी कि वीकेंड पर ये हॉरर कॉमेडी फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है.

‘मुंज्या’ की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में शरवरी वाघ, मोना सिंह और अभय वर्मा सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.

ये भी पढ़ें:-Exclusive: कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं ‘पंचायत 3’ की आंचल तिवारी, बोलीं- ‘मुझे तब कॉम्प्रोमाइज का मतलब भी नहीं पता था’



Source


Share

Related post

‘Munjya’ star Abhay Verma opens up about ‘King’ with Shah Rukh Khan: ‘I Hope it happens but…’ | – Times of India

‘Munjya’ star Abhay Verma opens up about ‘King’…

Share After the success of Munjya, Abhay Verma is said to be joining Shah Rukh Khan‘s upcoming film…
Just Shraddha Kapoor Casually Asks “Kya Mujhe Gaana Chahiye?” While Dropping Hints About Stree 3

Just Shraddha Kapoor Casually Asks “Kya Mujhe Gaana…

Share Shraddha Kapoor is not only a remarkable actress but also a gifted singer. She has lent her…
दीवाली पार्टी में जाना है तो सुहाना, जाह्नवी का ये लुक ट्राई करें, नज़रें नहीं हटा पाएंगे लोग

दीवाली पार्टी में जाना है तो सुहाना, जाह्नवी…

Share भगवान गणेश पर किया था विवादित पोस्ट, राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट में गिड़गिड़ा रहा था जाकिर…