• May 8, 2024

काजोल को ‘बाजीगर’ से बाहर निकालना चाहता था ये शख्स, अब्बास-मस्तान ने किया चौंकाने वाला खुलासा

काजोल को ‘बाजीगर’ से बाहर निकालना चाहता था ये शख्स, अब्बास-मस्तान ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Share

Baazigar Ka Kissa: काजोल और शाहरुख खान ने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘माई नेम इज खान’ और ‘दिलवाले’ जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. उनकी एक फिल्म ‘बाजीगर’ भी रही जो साल 1993 में रिलीज हुई थी.

फिल्म ‘बाजीगर’ को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था. अब हाल ही में डायरेक्टर ने खुलासा किया है कि म्यूजिक कंपोजर की एक जोड़ी काजोल को ‘बाजीगर’ से बाहर निकालना चाहती थी.

अनु मलिक से पहले ये थे मेकर्स की पहली पसंद
दरअसल अनु मलिक ‘बाजीगर’ के म्यूजिक कंपोजर थे. लेकिन अनु से पहले नदीम-श्रवण मेकर्स की पहली पसंद थे. लेकिन वे काजोल को फिल्म में नहीं देखना चाहते थे और इसीलिए उन्होंने फिल्म से अपना हाथ खींच लिया. रेडियो नशा को दिए एक इंटरव्यू में अब्बास अलीभाई बर्मावाला ने कहा, ‘नदीम-श्रवण हमें बहुत अच्छी तरह से जानते थे.’ 

Baazigar (1993)

नदीम-श्रवण ने डायरेक्टर्स से की थी काजोल को हटाने की मांग
अब्बास ने आगे बताया कि वे नदीम-श्रवण से जाकर मिले और फिल्म के बारे में बात की. लेकिन उन्हें उनके फिल्म छोड़ने की वजह याद नहीं. वहीं मस्तान अलीभाई बर्मावाला ने नदीम-श्रवण के फिल्म में काम ना करने की वजह बताई. उन्होंने कहा, ‘नदीम-श्रवण का काजोल और तनुजा जी के साथ कुछ पर्सनल मामला है. उन्होंने हमसे पूछा कि क्या हम लीड एक्ट्रेस को बदल सकते हैं.’ 

‘पिक्चर बनेगी तो काजोल तो रहेगी…’
मस्तान ने आगे कहा- ‘हमने मना कर दिया क्योंकि हम पहले ही उनसे वादा कर चुके थे, हमने काजोल को फाइनल कर लिया था और उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर लिया था.हमने कोई भी बदलाव करने से इनकार कर दिया. पिक्चर बनेगी तो काजोल तो रहेगी. उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि तो हम नहीं रहेंगे.’

तनुजा के साथ नदीम-श्रवण को थी ये दिक्कत
बता दें कि कई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि नदीम-श्रवण काजोल के घर गए थे जहां उनकी मां तनुजा ने उनके साथ सही बर्ताव नहीं किया. ऐसे में नदीम-श्रवण ने काजोल के साथ काम ना करने का फैसला किया था.

ये भी पढ़ें: Aranmanai 4 BO Collection Day 6: तमन्ना भाटिया का बॉक्स ऑफिस पर तहलका, 30 करोड़ के करीब पहुंची ‘अरनमनई 4’



Source


Share

Related post

Ibrahim Ali Khan is in better shape than me: Robin Behl | Hindi Movie News – The Times of India

Ibrahim Ali Khan is in better shape than…

Share Saif Ali Khan and Amrita Singh’s son, Ibrahim Ali Khan, recently made his debut with the Karan…
डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा के ग्रीन कार्पेट पर दिखा स्टार्स का जलवा

डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा…

Share बॉलीवुड की सुपर वाइव्स यानि नीलम कोठारी, महीप कपूर और सीमा सजदेह भी आईफा में शामिल होने…
27-Year-Old Biker Dies In Road Accident In Mumbai – News18

27-Year-Old Biker Dies In Road Accident In Mumbai…

Share Last Updated:February 27, 2025, 00:01 IST The man was speeding on SV Road when his bike jumped…