• August 28, 2024

2 शादी के बाद भी इस एक्ट्रेस से 10 साल तक चला था नागार्जुन का अफेयर

2 शादी के बाद भी इस एक्ट्रेस से 10 साल तक चला था नागार्जुन का अफेयर
Share

Nagarjuna Akkineni Birthday: साउथ सिनेमा से लेकर हिंदी सिनेमा तक में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाले नागार्जुन अक्किनेनी 29 अगस्त को 65 साल के होने जा रहे हैं. नागार्जुन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. नागार्जुन का जन्म 29 अगस्त 1959 को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था.

नागार्जुन अपनी फिल्मों और एक्टिंग के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं. एक्टर ने दो-दो शादी की है. इसके बावजूद उनका बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस से लम्बा अफेयर चला था. हालांकि बाद में दोनों कलाकार ब्रेकअप करके अलग हो गए थे. वो एक्ट्रेस आज 52 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं.

लक्ष्मी दग्गुबाती से की थी पहली शादी

नागार्जुन ने पहली शादी लक्ष्मी दग्गुबाती से साल 1984 में की थी. तब नागार्जुन की उम्र 25 साल थी. बता दें कि लक्ष्मी के पिता डी. रामानाइडू और नागार्जुन के पिता नागेश्वर राव अच्छे दोस्त थे. नागार्जुन और लक्ष्मी ने अरेंज मैरिज की थी. हालांकि नागार्जुन और लक्ष्मी की शादी ज्यादा टिक नहीं पाई. दोनों ने शादी के 6 साल बाद 1990 में तलाक लेकर अपनी राहें जुदा कर ली थी.

अमला अक्किनेनी से की दूसरी शादी


लक्ष्मी से अलग होने के दो साल बाद ही नागार्जुन ने साल 1992 में अमला अक्किनेनी से शादी कर ली थी. शादी के बाद नागार्जुन और अमला दो बेटों नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी के पैरेंट्स बने थे. हालांकि दो शादी के बावजूद नागार्जुन मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू पर दिल हार बैठे थे.

10 साल तक चला था नागार्जुन-तब्बू का अफेयर

बड़े पर्दे पर नागार्जुन और तब्बू की जोड़ी साथ भी नजर आई हैं. इसी बीच दोनों के अफेयर की खबरें भी आई. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि तब्बू और नागार्जुन ने एक दूसरे को 10 साल तक डेट किया था. हालांकि नागार्जुन अपनी वाइफ अमला को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे इस वजह से तब्बू और नागार्जुन बाद में अलग हो गए. हालांकि ना ही कभी तब्बू और न ही कभी नागार्जुन ने अपने रिश्ते पर कुछ कहा था. गौरतलब है कि तब्बू आज 52 साल की उम्र में भी अकेले जी रही हैं. उन्होंने अब तक शादी नहीं की है.

यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस को कई दिनों तक कंधे पर उठाकर बर्फ में चले थे राजेश खन्ना, शरीर पर पड़ गए थे निशान




Source


Share

Related post

दिग्गजों ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो टीमों को बताया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनलिस्ट 

दिग्गजों ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो…

Share Champions Trophy 2025 Finalists Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर दिग्गजों ने भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी…
अमेरिका विमान हादसे में 19 की मौत, 64 लोग थे सवार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अमेरिका विमान हादसे में 19 की मौत, 64…

Share US Plane Crash: वॉशिंगटन डीसी में के रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक यात्री विमान अमेरिकी सेना…
‘अवैध प्रवासियों के खिलाफ देशभर में अभियान चलाए केंद्र’, TDP सांसद की बड़ी मांग

‘अवैध प्रवासियों के खिलाफ देशभर में अभियान चलाए…

Share Illegal Migration: लोकसभा सांसद और तेलुगू देशम पार्टी के नेता वी० विजयसाई रेड्डी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म…