• April 18, 2025

नारायण मूर्ति के 17 महीने के पोते ने डिविडेंड से कमाए 3.3 करोड़ रुपये

नारायण मूर्ति के 17 महीने के पोते ने डिविडेंड से कमाए 3.3 करोड़ रुपये
Share

Infosys Dividend: इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के 17 महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को मार्च 2025 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी के फाइनल डिविडेंड से 3.3 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं. एकाग्र नारायण मूर्ति, सुधा मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति और उनकी पत्नी अपर्णा कृष्णन के बेटे हैं. एकाग्र के पास इंफोसिस के 15 लाख शेयर हैं, जो कंपनी में 0.04 परसेंट हिस्सेदारी के बराबर है. जब एकाग्र चार महीने के थे तब नारायण मूर्ति ने उन्हें ये शेयर गिफ्ट किए थे. उस दौरान इन शेयरों की मार्केट वैल्यू 240 करोड़ रुपये से अधिक थी. 

इंफोसिस ने किया फाइनल डिविडेंड का ऐलान

गुरुवार को इंफोसिस ने 22 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया. अब चूंकि एकाग्र के पास 15 लाख शेयर हैं इसलिए उन्हें डिविडेंड पेमेंट से 3.3 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसी के साथ डिविडेंड से उनकी अब तक की आय 10.65 करोड़ रुपये हो जाएगी. नवंबर 2023 में बेंगलुरु में पैदा हुए एकाग्र रोहन मूर्ति नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के तीसरे पोते हैं. उनकी दो पोतियां भी हैं- कृष्णा और अनुष्का, जो अक्षता मूर्ति और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की बेटियां हैं. 

परिवार के इन सदस्यों की भी डिविडेंड से हुई कमाई

महज 1 साल और 5 महीने की उम्र में एकाग्र भारत के सबसे युवा करोड़पतियों में से एक हैं. जब से उन्हें कंपनी के शेयर गिफ्ट में मिले, तभी इंफोसिस ने 49 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से तीन डिविडेंड की भी घोषणा की. इस आधार पर साल की शुरुआत में उन्हें अंतरिम भुगतान के रूप में 7.35 करोड़ रुपये मिले.

नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति के पास कंपनी के 3.89 लाख शेयर हैं, यानी कंपनी में 1.04 परसेंट हिस्सेदारी. उन्हें भी इंफोसिस के फाइनल डिविडेंड से 85.71 करोड़ रुपये मिलेंगे. नारायण मूर्ति को खुद डिविडेंड से 33.3 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि उनकी पत्नी सुधा मूर्ति को 76 करोड़ रुपये मिलेंगे. डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट 30 मई तय की गई है और पेमेंट 30 जून को किया जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें:

इंफोसिस ने 240 ट्रेनी कर्मचारियों को काम से निकाला, इंटरनल टेस्ट में नहीं हुए थे पास



Source


Share

Related post

Stock Market Updates: GIFT Nifty Hints At Positive Start Amid Mixed Global Cues

Stock Market Updates: GIFT Nifty Hints At Positive…

Share Last Updated:November 10, 2025, 09:16 IST Indian equity benchmarks Sensex and Nifty are set for a positive…
Nifty IT Hits Life Time High, Tops 46,000; TCS, Tech Mahindra, Coforge Top Gainers – News18

Nifty IT Hits Life Time High, Tops 46,000;…

Share Last Updated:December 12, 2024, 13:09 IST Nifty IT index reached an all-time high of 46,002.65, with all…
Infosys ने कर्मचारियों को दिया 90% तक बोनस! जानिए क्यों मेहरबान हुई कंपनी

Infosys ने कर्मचारियों को दिया 90% तक बोनस!…

Share Infosys: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी इंफोसिस ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर…