• November 6, 2023

ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में भी अफगानिस्तान का बायकॉट करेगा? नवीन-उल-हक का तंज भरा सवाल

ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में भी अफगानिस्तान का बायकॉट करेगा? नवीन-उल-हक का तंज भरा सवाल
Share

AFG vs AUS, WC 2023: वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार (7 नवंबर) को अफगानिस्तान की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से है. इस मुकाबले से पहले अफगानी तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर तंज कसा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी स्टोरी शेयर की है, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच होने वाली टक्कर में थोड़ा मिर्च-मसाला लगता हुआ नजर आ रहा है.

नवीन-उल-हक ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा है, ‘द्विपक्षीय सीरीज में खेलने से मना करने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड कप में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का रूख क्या रहता है.’ नवीन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर यह तंज इसलिए कसा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल मार्च में होने वाली ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान द्विपक्षीय सीरीज खेलने से मना कर दिया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के कारण हो रहे मानवाधिकार हनन के विरोध में किया था. नवीन ने इसी को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर निशाना साधा है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले के बाद नवीन-उल-हक ने ऑस्ट्रेलिया के टी20 टूर्नामेंट ‘बिग बैश लीग’ में खेलने से भी इनकार कर दिया था. अब जब वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है तो नवीन ने फिर से इस मुद्दे को उछाला है. 

अफगानिस्तान के पास सेमीफाइनल का मौका
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. इस मुकाबले को जीतकर ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का टिकट कंफर्म कर सकती है. उधर, अफगानिस्तान भी अगर यह मुकाबला जीत जाती है तो वह भी सेमीफाइनल की रेस में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से आगे निकल सकती है.

ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा इस मुकाबले में साफ तौर पर हावी नजर आ रहा है. वह इस वर्ल्ड कप में शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद बैक टू बैक पांच मैच जीत चुकी है. हालांकि अफगानिस्तान के लिए भी यह वर्ल्ड कप कम कामयाबियों वाला नहीं रहा है. अफगान टीम ने इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों को धूल चटाई है.

यह भी पढ़ें…

IND vs SA: टीम इंडिया से मिली एकतरफा हार के बाद क्या बोले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान बावुमा?



Source


Share

Related post

Out of league! Shubman Gill is breaking records — even when Team India Test skipper not holding the bat | Cricket News – Times of India

Out of league! Shubman Gill is breaking records…

Share Shubman Gill (AP Photo/Jon Super) Shubman Gill has made history by becoming the first male cricketer to…
इन खिलाड़ियों ने अपने वनडे करियर में लगाए सबसे ज्यादा छक्के, देखिए पूरी लिस्ट

इन खिलाड़ियों ने अपने वनडे करियर में लगाए…

Share Most Sixes In ODI: वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज आक्रामकता के साथ खेलते हैं. इस फॉर्मेट में कई…
Watch: AB de Villiers goes beast mode in Leeds, smashes second ton of WCL 2025 | Cricket News – Times of India

Watch: AB de Villiers goes beast mode in…

Share South African cricket legend AB de Villiers showcased his batting prowess by scoring his second century in…