• August 22, 2024

‘कमाई’ में हार्दिक पांड्या को पछाड़ देंगे नीरज चोपड़ा! मनु भाकर की भी हुई चांदी

‘कमाई’ में हार्दिक पांड्या को पछाड़ देंगे नीरज चोपड़ा! मनु भाकर की भी हुई चांदी
Share

Neeraj Chopra’s More Valuation Than Hardik Pandya: नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और मनु भाकर (Manu Bhaker) ने पेरिस ओलंपिक में भारत का नाम रोशन किया था. नीरज ने जैवलिन थ्रो के इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था, जबकि शूटिंग क्वीन मनु भाकर ने दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे. मनु तीसरा ब्रॉन्ज मेडल जीतने से सिर्फ एक कदम दूर रह गई थीं. अब सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा कमाई के मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को छोड़ते हुए दिख रहे हैं. 

वहीं शूटर मनु भाकर की भी कमाई में चार चांद लगने की खबर है. ‘इकोनॉमिक टाइम्स’ की एक रिपोर्ट की मानें तो वित्तीय सलाहकार फर्म क्रोल के आंकड़ों के आधार पर नीरज चोपड़ा की वैल्यू में मोटी बढ़ोत्तरी होगी. रिपोर्ट के मुताबिक नीरज की वैल्यू 29.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 248 करोड़ भारतीय रुपये) से बढ़कर 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 330 करोड़ भारतीय रुपये) हो जाएगी. 

आगे बताया गया कि ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा की वैल्यू (पैसों की) हार्दिक पांड्या के बराबर थी, लेकिन उम्मीद है कि नीरज अब हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ देंगे. मौजूदा वक़्त में नीरज भारत के सबसे अधिक मूल्यवान एथलीट्स में से एक हैं. 

मनु भाकर की भी हुई चांदी 

नीरज चोपड़ा के अलावा मनु भाकर की वैल्यू में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक मनु ने हाल ही में एक सॉफ्ट ड्रिंक के साथ 1.5 करोड़ रुपये की डील साइन की. पेरिस ओलंपिक के बाद शूटिंग क्वीन की फीस में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक पेरिस ओलंपिक से पहले मनु एक डील साइन करने के लिए करीब 25 लाख रुपये लेती थीं, जिसमें अब बढ़ोत्तरी हो चुकी है. 

मनु भाकर को मैनेज करने वाली कंपनी आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नीरव तोमर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया था कि भाकर के हस्ताक्षर के लिए लगभग 40 ब्रांड ने उनसे संपर्क किया था.

 

ये भी पढ़ें…

अफगानिस्तान से जुड़ा यह पूर्व भारतीय कोच, मिली बिल्कुल ही अलग जिम्मेदारी



Source


Share

Related post

WPL 2025: Harmanpreet Kaur, Bowlers Guide Mumbai Indians To 9-Run Win Over Gujarat Giants | Cricket News

WPL 2025: Harmanpreet Kaur, Bowlers Guide Mumbai Indians…

Share Harmanpreet Kaur’s fluent half-century was backed by an exceptional bowling performance as Mumbai Indians beat…
One final push: Let’s go and get this one, says Shubman Gill ahead of Champions Trophy final | Cricket News – The Times of India

One final push: Let’s go and get this…

Share Shubman Gill (Photo: BCCI video grab) India will take on New Zealand in the final of the…
WPL 2025: Harleen Deol’s Unbeaten 70 Overshadows Meg Lanning’s 92 In GG’s 5-Wicket Win Over DC | Cricket News

WPL 2025: Harleen Deol’s Unbeaten 70 Overshadows Meg…

Share Skipper Meg Lanning’s impactful 92 went in vain as Gujarat Giants defeated table-toppers Delhi Capitals…