- July 20, 2024
नीट पेपर लीक मामले में CBI का एक्शन! ‘किंगपिन’ समेत सॉल्वर गैंग से जुड़े दो स्टूडेंट गिरफ्तार
![नीट पेपर लीक मामले में CBI का एक्शन! ‘किंगपिन’ समेत सॉल्वर गैंग से जुड़े दो स्टूडेंट गिरफ्तार नीट पेपर लीक मामले में CBI का एक्शन! ‘किंगपिन’ समेत सॉल्वर गैंग से जुड़े दो स्टूडेंट गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/e0eeac059176845ff6042d67aa5e5abf1719216045405856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200)
NEET-UG Paper Leak Case: नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई लगातार एक्शन मोड में काम कर रही है. इसी क्रम में एजेंसी ने मामले में तीन और गिरफ्तारियां की हैं, जिसमें पेपर लीक गैंग का किंगपिन शशिकांत पासवान भी शामिल है. साथ ही इस गैंग से जुड़े दो छात्र भी हत्थे चढ़े हैं.
गिरफ्तार हुए छात्र भरतपुर मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट हैं. शशिकांत नाम का किंगपिन पहले गिरफ्तार हुए पंकज और राजू का साथी है. ये सभी लोग पेपर सॉल्व करने के लिए हजारीबाग में 5 मई की सुबह मौजूद थे. जो छात्र गिरफ्तार हुए उसमें से एक फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है और दूसरा सेकेंड ईयर का छात्र है. इनकी पहचान कुमार मंगलम और दीपेंद्र शर्मा के रूप में हुई है.
आरआईएमएस की एक स्टूडेंट को भी लिया था हिरासत में
इससे पहले, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 19 जुलाई को नीट-यूजी पेपर लीक मामले में झारखंड के रांची से एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट को हिरासत में लिया था. 2023 बैच की छात्रा की पहचान राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरआईएमएस) की सुरभि कुमारी के रूप में हुई है और वह रामगढ़ जिले की निवासी है.