• January 16, 2023

Live: 4 शवों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज, जल्द भारत भेजे जाएंगे भारतीय नागरिकों के शव

Live: 4 शवों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज, जल्द भारत भेजे जाएंगे भारतीय नागरिकों के शव
Share

Nepal Plane Crash Live: नेपाल के पोखरा में यति एयरलाइंस (Yeti Airlines) का एटीआर-72 विमान रविवार सुबह कास्की जिले में दुर्घटनाग्रस्त (Aircraft Crash) हो गया था. विमान में कुल 72 लोग सवार थे. इनमें से 68 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं लेकिन चार शवों का अब तक पता नहीं लग पाया है. इन चार शवों को ढूंढने के लिए आज (16 जनवरी) फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. 

इस विमान में पांच भारतीय नागरिक भी सवार थे. इनमें से चार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे. भारतीय शवों को लेने के लिए काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी पोखरा पहुंच गए हैं. पहचान होते ही भारतीय नागरिकों के शवों को यूपी के गाजीपुर भेजे जाने की तैयारी है. अब तक केवल 26 शवों की पहचान की गई है. 

शवों का पोस्टमार्टम 

आज सुबह 9 बजे शवों का पोस्टमार्टम शुरू किया गया था. जिन शवों की पहचान हो चुकी है उन्हें जल्द ही परिजनों को सौंपने का काम भी किया जा रहा है. इसके साथ ही भारतीय सहित विदेशी नागरिकों के शवों को काठमांडू लाया जा रहा है क्योंकि जिन शवों की पहचान नहीं हुई है उनको भी काठमांडू लाकर उनका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. भारतीय दूतावास लगतार हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के संमर्क में हैं. 

रेस्क्यू ऑपरेशन तेज

पोखरा में रातभर रेस्क्यू जारी रहा. बड़ी-बड़ी मशीनों का इस्तेमाल कर चार शवों की तलाश की गई लेकिन रात में अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में सफलता हाथ नहीं लगी. इस हादसे का मंजर इतना ज्यादा खौफनाक था कि नेपाली सेना भी इससे सहम गई. घटनास्थल पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ गई. यह तो साफ हो चुका है कि विमान में सवार 72 के 72 लोगों की मौत हो चुकी है. 

 



Source


Share

Related post

नेपाल की नई सरकार के तीन मंत्रियों ने ली शपथ, PM कार्की ने जानें किसे सौंपा कौन सा मंत्रालय

नेपाल की नई सरकार के तीन मंत्रियों ने…

Share नेपाल में भयंकर प्रदर्शन और हिंसा के बाद अब शांति बहाल हो रही है. सुप्रीम कोर्ट की…
‘आपके हत्यारे का इस्तीफा आ गया’, केपी शर्मा ओली के इस्तीफे पर बोले बालेन शाह, GenZ से की अपील

‘आपके हत्यारे का इस्तीफा आ गया’, केपी शर्मा…

Share नेपाल में सरकार के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बीच मंगलवार (09 सितंबर, 2025) को पीएम केपी…
चीन के साथ नेपाल का युद्धभ्यास शुरू, ‘सागरमाथा फ्रेंडशिप’ का काठमांडू में आगाज

चीन के साथ नेपाल का युद्धभ्यास शुरू, ‘सागरमाथा…

Share नेपाली सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सागरमाथा फ्रेंडशिप’ का…