• September 7, 2025

चीन के साथ नेपाल का युद्धभ्यास शुरू, ‘सागरमाथा फ्रेंडशिप’ का काठमांडू में आगाज

चीन के साथ नेपाल का युद्धभ्यास शुरू, ‘सागरमाथा फ्रेंडशिप’ का काठमांडू में आगाज
Share

नेपाली सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सागरमाथा फ्रेंडशिप’ का पांचवां संस्करण रविवार (07 सितंबर, 2025) को काठमांडू में शुरू हुआ. नेपाल की सेना की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, 10 दिवसीय संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान दोनों सेनाओं के बीच आपदा प्रबंधन, संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन और आतंकवाद निरोध सहित अन्य विषयों पर ज्ञान का आदान-प्रदान किया जाएगा.

यह संयुक्त सैन्य अभ्यास वर्ष 2017 से नेपाल और चीन में बारी-बारी से आयोजित किया जा रहा है. बयान में कहा गया है, ‘नेपाली सेना विभिन्न क्षेत्रों में अपनी क्षमता बढ़ाने के मकसद से मित्र देशों के साथ इस तरह के द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सैन्य अभ्यासों और पेशेवर अभियानों में हिस्सा लेती रही है.’

भारत और नेपाल के बीच ‘सूर्य किरण’ सैन्य अभ्यास

स्थानीय मीडिया की एक खबर के अनुसार, नेपाली सेना अमेरिका सहित कई अन्य देशों की सेनाओं के साथ भी नियमित रूप से संयुक्त सैन्य अभ्यास करती आई है. खबर में कहा गया है कि नेपाल और भारत हर साल ‘सूर्य किरण’ नामक सैन्य अभ्यास करते हैं.

समाचार पोर्टल ‘नेपाल न्यूज’ ने अपनी खबर में बताया, ‘नेपाली सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के लगभग 150 सैनिक आतंकवाद-रोधी, आपदा प्रबंधन, ऊंचाई वाले इलाकों में अभियानों के संचालन और संयुक्त परिचालन तत्परता पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्लाटून-स्तरीय अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं.’

नेपाल-चीन के बीच इस साल पहला संस्करण सैन्य अभ्यास

खबर के मुताबिक, ‘सागरमाथा फ्रेंडशिप’ का पहला संस्करण अप्रैल 2017 में काठमांडू में आयोजित किया गया था. इसमें कहा गया है कि इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का दूसरा संस्करण सितंबर 2018 में चीन के चेंगदू और तीसरा संस्करण अगस्त-सितंबर 2019 में नेपाल में आयोजित हुआ था.

खबर के अनुसार, कोविड-19 महामारी के मद्देनजर साल 2020 से 2022 तक नेपाल-चीन संयुक्त सैन्य अभ्यास स्थगित कर दिया गया था. इसमें कहा गया है कि ‘सागरमाथा फ्रेंडशिप’ का चौथा संस्करण सितंबर-अक्टूबर 2024 में दक्षिण-पश्चिम चीन के चोंगकिंग शहर में आयोजित किया गया था.

ये भी पढ़ें:- 40 साल बाद जापान के शाही परिवार के राजकुमार हुए ‘एडल्ट’, प्रिंस हिसाहितो बने गद्दी के प्रमुख दावेदार



Source


Share

Related post

‘रिश्ते सुधारने के लिए सिर्फ एक ट्वीट…’ ट्रंप-मोदी की ‘दोस्ती’ पर शशि थरूर ने कह दी बड़ी बात

‘रिश्ते सुधारने के लिए सिर्फ एक ट्वीट…’ ट्रंप-मोदी…

Share कांग्रेस के सांसद और लेखक शशि थरूर ने अमेरिका और भारत के बीच हालिया ट्रंप- मोदी के…
SCO समिट की किस बात से चिढ़ गया यूक्रेन! रूस को लेकर कह डाली बड़ी बात

SCO समिट की किस बात से चिढ़ गया…

Share यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने तियानजिन में हुई शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के परिणामों को…
हिंदी में बोलकर चीन की इस महिला ने भारत से कर दी बड़ी अपील, दूसरी ने PM मोदी को बताया महान

हिंदी में बोलकर चीन की इस महिला ने…

Share प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 7 साल बाद…