• April 7, 2024

बंगाल में पहले हुआ हमला, अब एनआईए टीम के खिलाफ पुलिस ने की FIR, जानें आरोपों पर क्या बोली केंद्रीय एजेंसी

बंगाल में पहले हुआ हमला, अब एनआईए टीम के खिलाफ पुलिस ने की FIR, जानें आरोपों पर क्या बोली केंद्रीय एजेंसी
Share

Attack On NIA Reaction In West Bengal: पश्चिम बंगाल के भूपति नगर विस्फोट मामले में जांच करने गई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पर हमले को लेकर लग रहे आरोपों पर केंद्रीय एजेंसी ने सफाई दी है. एनआईए ने रविवार (7 अप्रैल) को एक बयान जारी कर कहा है कि अधिकारियों पर हमले के बाद जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वे दुर्भावना पूर्ण और निराधार हैं.

दरअसल शनिवार (6 अप्रैल) को एनआईए की टीम पर हमले के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया था कि रात के अंधेरे में एनआईए की टीम ने महिलाओं पर हमला किया था. इसके बाद विस्फोट के मामले में गिरफ्तार तृणमूल नेता की पत्नी की शिकायत के आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने एनआईए अधिकारियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है. इस पर एनआईए ने बयान जारी किया है.

 क्या कहना है NIA का?

एनआईए ने अपने आधिकारिक बयान में रविवार को अपने खिलाफ लगाए गए गैरकानूनी कार्यों के आरोपों का खंडन किया और पूरे विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए खारिज कर दिया. एनआईए ने कहा है कि उसकी कार्रवाई प्रामाणिक, वैध और कानूनी रूप से अनिवार्य थी, क्योंकि यह बमों के निर्माण से संबंधित जघन्य अपराध की चल रही जांच का हिस्सा था. इसी सिलसिले में पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपति नगर थाना अंतर्गत नरूबिला गांव में छापेमारी की थी. 

‘सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन कर की गिरफ्तारी

एजेंसी ने कहा कि हमला एनआईए को उसके वैध कर्तव्यों को पूरा करने से रोकने का प्रयास था. एजेंसी ने कहा है कि स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में और सीआरपीएफ द्वारा प्रदान किए गए सुरक्षा घेरे में पांच स्थानों पर तलाशी ली गई, जिसमें महिला कांस्टेबल भी शामिल थीं. इसमें कहा गया है कि सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद गिरफ्तारियां की गईं.

एनआईए अधिकारियों के खिलाफ FIR

बता दें कि बंगाल में एनआईए टीम पर हमले के एक दिन बाद पुलिस ने एनआईए अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एसपी सौम्यदीप भट्टाचार्य ने कहा कि एनआईए की एक टीम भूपतिनगर पुलिस स्टेशन पहुंची थी और हमने उनके साथ पूरा सहयोग किया. दरअसल, पुलिस ने विस्फोट के मामले में गिरफ्तार तृणमूल नेता मनोब्रत जाना के परिवार की एक महिला की शिकायत पर एनआईए टीम और सीआरपीएफ अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उन्होंने आरोप लगाया कि एनआईए अधिकारियों ने देर रात उनके घर के दरवाजे तोड़कर उनके साथ छेड़छाड़ की.

ये भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024: ’10 सालों में नहीं मिली सफलता तो ले लीजिए एक ब्रेक’, प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी को दी सलाह



Source


Share

Related post

SC supersedes Calcatta HC on CBI probe, forms SIT: ‘Giving probes routinely to investigating agency burdens it, saps police morale’ | India News – Times of India

SC supersedes Calcatta HC on CBI probe, forms…

Share NEW DELHI: Supreme Court on Monday set up a three-member special investigation team to probe, under the…
सीक्रेट ऐप पर मीटिंग, देशभर में स्लीपर सेल, जानें क्या हैं हिज्ब उत तहरीर के इरादें

सीक्रेट ऐप पर मीटिंग, देशभर में स्लीपर सेल,…

Share Hizb ut-Tahrir: भारत में सुरक्षा एजेंसियां आतंकी संगठन हिज्ब उत तहरीर को लेकर अलर्ट मोड़ पर है.…
Buzz Of Big Changes In TMC Grows Louder After Abhishek Delivers ‘Reorganisation Report’ To Mamata – News18

Buzz Of Big Changes In TMC Grows Louder…

Share Last Updated:November 08, 2024, 00:48 IST Sources said seven bypolls are to be held on November 13…