- February 23, 2025
प्रियंका चोपड़ा संग हैप्पी मैरिड लाइफ जीने के लिए निक जोनस ने खुद में किए ये सुधार

Nick Jonas-Priyanka Chopra Married Life: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1 दिसंबर 2018 को शादी रचाई थी. कपल की शादी को 7 साल हो गए हैं और अब उनकी एक बेटी मालती मैरी भी हैं. हाल ही में कपल के एक करीबी दोस्त ने खुलासा किया कि निक जोनस प्रियंका संग अपनी मैरिड लाइफ को खुशहाल रखने पर काफी फोकस रखते हैं. अपने भाई जो जोनस के सोफी टर्नर से हुए तलाक के बाद निक काफी अलर्ट होकर कदम उठाते हैं.
लाइफ एंड स्टाइल को एक सूत्र ने बताया कि निक जोनस नेअपने भाई जो जोनस के तलाक से बहुत सीखा है. वो कोशिश करते हैं कि वो वैसी गलतिया न दोहराए और अपने तरीकों पर टिके रहे. सूत्र ने ये भी कहा कि निक अपने रिश्ते को अपनी शर्तों पर चलाते हैं और इस तरह प्रियंका संग वे उन मुश्किलों से बचने में कामयाब रहे हैं, जिनका सामना उनके सर्कल के कपल्स आमतौर पर करते आ रहे थे.
पार्टनर के तौर पर हाई स्टैंडर्ड हैं निक!
प्रियंका-निक के दोस्त ने कहा- ‘ऐसा नहीं है कि वो प्रियंका से बेतुकी मांग करते हैं, बल्कि वो खुद को एक पति और पार्टनर के तौर पर हाई स्टैंडर्ड रखते हैं. वो ऐसा शख्स नहीं है जिसे आपको कचरा बाहर निकालने या गंदे बर्तन धोने के लिए परेशान करना पड़े. सच कहूं तो, वो प्रियंका के मुकाबले थोड़े ज्यादा घरेलू हैं. प्रियंका को काम के लिए ट्रैवल करना और नए लोगों से मिलना पसंद है और निक इस तरह की चीजों के लिए उससे कुछ कम खुले हैं.’
हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए निक ने किए ये सुधार
सोर्स ने आगे कहा- ‘वो एक फॉर्मर चाइल्ड आर्टिस्ट होने के साथ आने वाली मुश्किलों से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं और उन्होंने अपने काम और सेल्फ डिसीप्लिन को बहुत हद तक सुधारा है, क्योंकि वो चेतावनी देने वाली कहानी नहीं बनना चाहते हैं और वो बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं कि उनकी शादी उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी की भेंट चढ़ जाए.’
ये भी पढ़ें: मांग में भरा सिंदूर, फिर अलेखा को किया किस… आदर जैन ने शेयर की शादी की अनदेखी तस्वीरें