• June 24, 2024

नीता अंबानी पहुंचीं काशी विश्वनाथ मंदिर, अनंत राधिका की शादी के लिए मांगा आशीर्वाद

नीता अंबानी पहुंचीं काशी विश्वनाथ मंदिर, अनंत राधिका की शादी के लिए मांगा आशीर्वाद
Share

Nita Ambani: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) सोमवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में दर्शन करने पहुंची. यहां उन्होंने अपने बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी का कार्ड बाबा विश्वनाथ को सौंपा. साथ ही अपने बेटे और बहु के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की. नीता अंबानी ने कहा कि वह शादी का कार्ड (Anant Radhika Wedding) श्री के चरणों में समर्पित करने वाराणसी आई हैं. उनके साथ मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी मौजूद थे.

काशी विश्वनाथ मंदिर में दिया शादी का कार्ड 

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी सोमवार को वाराणसी पहुंची. उन्होंने कहा कि अभी भोलेनाथ के दर्शन करने जा रही हूं. यहां आकर बहुत उत्साहित हूं. इसके बाद वह सीधा काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची. वहां पूजा करने के बाद उन्होंने शादी का कार्ड दिया. नीता अंबानी गंगा आरती (Ganga Aarti) भी करेंगी. उन्होंने कहा कि आज मैं अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण पत्र लेकर आई हूं. उन दोनों के लिए भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद मांगूंगी.

अनंत और राधिका का एक फंक्शन काशी में करना चाहूंगी

काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद नीता अंबानी ने कहा कि मैं 10 साल बाद यहां आई हूं. काशी विश्वनाथ का यह भव्य कॉरिडोर देखकर बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि अपने बेटे अनंत और राधिका का एक फंक्शन काशी में जरूर करना चाहूंगी. मैं उनके साथ काशी जरूर आऊंगी. मैं प्रार्थना करती हूं कि हमारे बच्चों और परिवार सहित पूरे देश पर महादेव का आशीर्वाद बना रहे. इसके बाद उन्होंने हर हर महादेव का उद्घोष किया. 

12 जुलाई को मुंबई में होगी अनंत और राधिका की शादी 

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का पहला प्री वेडिंग फंक्शन जामनगर में हुआ था. दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन एक क्रूज शिप पर आयोजित किया गया था. इन फंक्शन में देश-विदेश की कई जानी मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया था. अब इस जोड़े की शादी मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जिओ वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर में 12 जुलाई को होने वाली है. 

ये भी पढ़ें 

Noida Airport: इस साल नहीं शुरू हो पाएगा नोएडा एयरपोर्ट, जानिए क्या है अब नई डेडलाइन




Source


Share

Related post

‘Legends’: Business Leaders, Tech Moguls Heap Praise On Men In Blue After Champions Trophy Win – News18

‘Legends’: Business Leaders, Tech Moguls Heap Praise On…

Share Last Updated:March 09, 2025, 23:49 IST Satya Nadella and other tech and business leaders congratulated Team India…
अब एनपीएस फंड को आसानी से एक अकाउंट से दूसरे में करा सकेंगे ट्रांसफर, जानें क्या है डी-रेमिट फीचर?

अब एनपीएस फंड को आसानी से एक अकाउंट…

Share पहले NPS फंड को ट्रांसफर कराने के लिए सब्सक्राइबर को कई कागजी कार्रवाइयों से से होकर गुजरना…
L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन महिला कर्मचारियों के लिए किया पीरियड लीव का ऐलान

L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन महिला कर्मचारियों के…

Share Larsen & Toubro: भारत की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के चेयरमैन…