• September 21, 2023

नीता अंबानी ने धूमधाम से किया गणपति बप्पा का विसर्जन, ओरहान अवात्रामणि ने शेयर की खूबसूरत फोटोज

नीता अंबानी ने धूमधाम से किया गणपति बप्पा का विसर्जन, ओरहान अवात्रामणि ने शेयर की खूबसूरत फोटोज
Share

Ambani Family Ganpati Visarjan Photos: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) ने गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) के मौके पर गणपति बप्पा का अपने घर पर जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर राजनेता से लेकर बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ पहुंचकर बप्पा का आशीर्वाद लिया. वहीं आज अंबानी फैमिली ने धूमधाम से बप्पा का विसर्जन किया. जिसकी कई वीडियोज और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.

गणपति विसर्जन में लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं नीत अंबानी

नीता अंबानी का एक वीडियो ANI के एक्स (ट्विटर) पर सामने आया है. जिसमें वो लाल साड़ी पहने हुए लोगों को अभिवादन करते हुए नजर आ रही हैं. नीता अंबानी का ये वीडियो गणपति विसर्जन का है. जिसका उन्होंने भव्य आयोजन किया था. इस दौरान कई सितारे भी बप्पा को विदा करने के लिए इस जश्न में शामिल हुए थे. इसके अलावा वीडियो में बप्पा के भक्ति की भारी भीड़ नजर आ रही है. 

ओरहान अवात्रामणि ने शेयर की गणपति विसर्जन की फोटोज

ओरहान अवात्रामणि ने भी अंबानी के गणपति विसर्जन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर की हैं. तस्वीरों में ओरी ब्लू कलर का कुर्ता पहने हुए बप्पा के सामने बैठकर पोज दे रहे हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए ओरी ने लिखा – ‘एंटीलिया चा राजा’. तस्वीरों में ओरी के पीछे गणपति बप्पा की विशाल मूर्ति नजर आ रही है. जिसे बहुत ही खूबसूरत से सजाया गया है.

रुमर्ड बॉयफ्रेंड संग नजर आईं जाह्नवी कपूर


ओरी की शेयर की गई इन तस्वीरों में अंबानी फैमिली की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी ढोल पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ विसर्जन के वक्त फोटो क्लिक करवाती दिखाई दी हैं. इसके अलावा दोनों के ढोल पर डांस करते हुए भी कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

 ये भी पढ़ें-

Amy Jackson Pics: क्या है एमी जैक्सन के नए लुक्स का किलियन मर्फी कनेक्शन ?…फैन्स बोले- ‘ओपनहाइमर में बेहतरीन काम किया था’

 

 




Source


Share

Related post

बेटी को जन्म देने के बाद से बीमार हैं ‘दृश्यम’ फेम इशिता दत्ता, बेटे वायु की भी तबीयत खराब

बेटी को जन्म देने के बाद से बीमार…

Share दृश्यम एक्ट्रेस इशिता दत्ता हाल ही में एक बेटी की मां बनी हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने…
‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए अजय देवगन ने नहीं ली फीस, जानें बाकी स्टार कास्ट ने कितने वसूले

‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए अजय देवगन…

Share अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म 1…
‘सैयारा’ को सुपरहिट बनाने वाली 5 वजहें, चौथी है सबसे दिलचस्प!

‘सैयारा’ को सुपरहिट बनाने वाली 5 वजहें, चौथी…

Share अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर दर्शकों में गजब की दीवानगी देखी जा रही है. फिल्म…