• September 21, 2023

नीता अंबानी ने धूमधाम से किया गणपति बप्पा का विसर्जन, ओरहान अवात्रामणि ने शेयर की खूबसूरत फोटोज

नीता अंबानी ने धूमधाम से किया गणपति बप्पा का विसर्जन, ओरहान अवात्रामणि ने शेयर की खूबसूरत फोटोज
Share

Ambani Family Ganpati Visarjan Photos: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) ने गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) के मौके पर गणपति बप्पा का अपने घर पर जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर राजनेता से लेकर बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ पहुंचकर बप्पा का आशीर्वाद लिया. वहीं आज अंबानी फैमिली ने धूमधाम से बप्पा का विसर्जन किया. जिसकी कई वीडियोज और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.

गणपति विसर्जन में लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं नीत अंबानी

नीता अंबानी का एक वीडियो ANI के एक्स (ट्विटर) पर सामने आया है. जिसमें वो लाल साड़ी पहने हुए लोगों को अभिवादन करते हुए नजर आ रही हैं. नीता अंबानी का ये वीडियो गणपति विसर्जन का है. जिसका उन्होंने भव्य आयोजन किया था. इस दौरान कई सितारे भी बप्पा को विदा करने के लिए इस जश्न में शामिल हुए थे. इसके अलावा वीडियो में बप्पा के भक्ति की भारी भीड़ नजर आ रही है. 

ओरहान अवात्रामणि ने शेयर की गणपति विसर्जन की फोटोज

ओरहान अवात्रामणि ने भी अंबानी के गणपति विसर्जन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर की हैं. तस्वीरों में ओरी ब्लू कलर का कुर्ता पहने हुए बप्पा के सामने बैठकर पोज दे रहे हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए ओरी ने लिखा – ‘एंटीलिया चा राजा’. तस्वीरों में ओरी के पीछे गणपति बप्पा की विशाल मूर्ति नजर आ रही है. जिसे बहुत ही खूबसूरत से सजाया गया है.

रुमर्ड बॉयफ्रेंड संग नजर आईं जाह्नवी कपूर


ओरी की शेयर की गई इन तस्वीरों में अंबानी फैमिली की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी ढोल पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ विसर्जन के वक्त फोटो क्लिक करवाती दिखाई दी हैं. इसके अलावा दोनों के ढोल पर डांस करते हुए भी कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

 ये भी पढ़ें-

Amy Jackson Pics: क्या है एमी जैक्सन के नए लुक्स का किलियन मर्फी कनेक्शन ?…फैन्स बोले- ‘ओपनहाइमर में बेहतरीन काम किया था’

 

 




Source


Share

Related post

Reliance Industries AGM 2025 Live Updates: Mukesh Ambani Addresses 44 Lakh RIL Shareholders At 48th Annual General Meeting

Reliance Industries AGM 2025 Live Updates: Mukesh Ambani…

Share Reliance AGM 2025 Live Updates: Reliance Industries Ltd. (RIL) Chairman & Managing Director Mukesh Ambani starts addressing 44…
गणेश चतुर्थी पर लाल कलर की साड़ी में ‘डेंजर’ लगीं जाह्ववी कपूर, देखें तस्वीरें

गणेश चतुर्थी पर लाल कलर की साड़ी में…

Shareगणेश चतुर्थी पर लाल कलर की साड़ी में ‘डेंजर’ लगीं जाह्ववी कपूर, देखें 9 तस्वीरें Source Share
नवाजुद्दीन की बेटी शोरा की 10 खूबसूरत तस्वीरें, देखकर याद आ जाएगी ऐश्वर्या राय

नवाजुद्दीन की बेटी शोरा की 10 खूबसूरत तस्वीरें,…

Share नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आलिया सिद्दीकी से शादी की थी. लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं. ये…