• November 14, 2024

निवा बूपा हेल्थ का आईपीओ 9 फीसदी के उछाल के साथ 80.69 रुपये पर हुआ लिस्ट

निवा बूपा हेल्थ का आईपीओ 9 फीसदी के उछाल के साथ 80.69 रुपये पर हुआ लिस्ट
Share

Niva Bupa Health Insurance IPO: हेल्थ इंश्योरेंस क्षेत्र की कंपनी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health Insurance) का आईपीओ बीएसई पर 7.14 फीसदी के उछाल के साथ 79.29 रुपये पर लिस्ट हुआ है. जबकि एनएसई पर 9.04 फीसदी के उछाल के साथ 80.69 रुपये पर लिस्ट हुआ है. निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने अपनी आईपीओ में 74 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस प्राइस पर बाजार से पैसे जुटाये हैं. 

उम्मीद से बेहतर लिस्टिंग 

बाजार के बिगड़े माहौल के बीच निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के आईपीओ की उम्मीद से बेहतर लिस्टिंग हुई है. बीएसई पर 7.14 फीसदी के उछाल के साथ और एनएसई पर 9.04 फीसदी के साथ स्टॉक लिस्ट हुआ है. कंपनी ने आईपीओ में 74 रुपये के इश्यू प्राइस पर कैपिटल मार्केट से 2200 करोड़ रुपये जुटाये हैं. निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का आईपीओ 7 नवंबर को खुला था और 11 नवंबर आवेदन करने की आखिरी तारीख थी. संस्थागत निवेशकों का कैटगरी 2.06 गुना और रिटेल निवेशकों का कोटा 2.73 गुना भरा है. यानि संस्थागत और रिटेल निवेशकों की बदौलत आईपीओ पूरी तरह भरने में कामयाब हुआ है. बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड और बूपा इंवेस्टमेंट्स ओवरसीज लिमिटेड निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस की प्रमोटर कंपनी है. वित्त वर्ष 2023-24 में निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के रेवेन्यू में 44.05 फीसदी और नेट प्रॉफिट में 552 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. 

4 में से 2 आईपीओ फिसले इश्यू प्राइस से नीचे

इस हफ्ते स्टॉक एक्सचेंज पर चार आईपीओ लिस्ट हुए हैं. 11 नवंबर सैजिलिटी इंडिया (Sagility India) का आईपीओ लिस्ट हुआ था. 13 नवंबर को स्विगी (Swiggy) और एक्मे सोलर होल्डिंग्स (ACME Solar Holdings) का आईपीओ लिस्ट हुआ है और आज नीवा बूपा हेल्थ लिस्ट हुआ है. इन चारों आईपीओ में एक्मे सोलर होल्डिंग्स और सैजिलिटी इंडिया का शेयर अपने इश्यू प्राइस से नीचे कारोबार कर रहा है. एक्मे सोलर होल्डिंग्स ने 289 रुपये के इश्यू प्राइस पर पैसा जुटाये थे और इसका स्टॉक 255 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 30 रुपये के इश्यू प्राइस वाला सैजिलिटी इंडिया का शेयर 28.83 रुपये पर कारोबार कर रहा है. स्विगी अपने इश्यू प्राइस 390 रुपये से ऊपर ट्रेड कर रहा है. 

ये भी पढ़ें 

NTPC Green Energy IPO: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने 102-108 रुपये तय किया प्राइस बैंड, 19 नवंबर को खुलेगा आईपीओ

 

 



Source


Share

Related post

स्विगी और सैजिलिटी के बाद निवा बूपा के आईपीओ को भी निवेशकों का ठंडा रेस्पॉंस

स्विगी और सैजिलिटी के बाद निवा बूपा के…

Share Niva Bupa Health IPO: शेयर बाजार के सेंकेडरी मार्केट में बीते डेढ़ महीने से लगातार गिरावट देखी…
Stock Market Opening: धनतेरस के दिन शेयर बाजार की दबाव पर शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

Stock Market Opening: धनतेरस के दिन शेयर बाजार…

Share Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज मिलेजुले ट्रेड के साथ हुई है. आज के…
Stock Market: शेयर बाजार में सेंसेक्स-निफ्टी की मिलीजुली शुरुआत, हिंडाल्को-HUL 4 फीसदी टूटे

Stock Market: शेयर बाजार में सेंसेक्स-निफ्टी की मिलीजुली…

Share Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की सपाट चाल के चलते आज स्टॉक मार्केट ओपनिंग भी सुस्त…