- March 2, 2023
180 सीटों में 135 पर लड़ी बीजेपी, 96 पर कांग्रेस, जानें कितनी सीटों पर मिली जीत-हार
North East Assembly Elections 2023 Result: पूर्वोत्तर भारत के तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार (2 मार्च) को घोषित कर दिए गए. तीन राज्यों में से दो में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है. त्रिपुरा में बीजेपी को 32 सीटें मिली हैं. वहीं, नगालैंड में बीजेपी अपने सहयोगी एनडीपीपी के साथ 37 सीट जीतने में कामयाब रही. हालांकि मेघालय में बीजेपी (BJP) को कोई खास सफलता हासिल नहीं हो पाई. वहीं, तीनों ही प्रदेशों में कांग्रेस (Congress) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा.
चुनाव परिणाम सामने आने के बाद मेघालय (Meghalaya) में कोनराड संगमा के नेतृत्व वाली एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
कांग्रेस और बीजेपी को कितनी सीटों पर जीत?
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में 32 सीट जीतने के बाद बीजेपी की सरकार बननी तय है. वहीं, कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन 14 सीटों पर सिमट गया. सीपीएम को 11 सीटें मिली जबकि कांग्रेस को महज 3 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. पहली बार चुनाव मैदान में उतरने वाली टिपरा मोथा पार्टी ने ट्राइबल इलाकों में बीजेपी का काफी नुकसान किया. यहां इस पार्टी को 13 सीटें मिलीं. नगालैंड में एनडीपीपी और बीजेपी गठबंधन 37 सीटें जीतने में सफल रही. मेघालय में एनपीपी 26, कांग्रेस-5 और बीजेपी को महज 2 सीटों पर सफलता मिली है.
त्रिपुरा में किस पार्टी को कितनी सीटें?
पार्टी कितनी सीटों पर जीत
•बीजेपी- 32
•टीएमपी- 13
•सीपीएम- 11
•कांग्रेस- 3
नगालैंड में किस पार्टी को कितनी सीटें?
पार्टी कितनी सीटों पर जीत
•एनडीपीपी 25
•बीजेपी 12
•एनपीपी 5
•एनसीपी 6
•आरपीआई (अठावले) 2
•निर्दलीय 4
मेघालय में किस पार्टी को कितनी सीटें?
पार्टी कितनी सीटों पर जीत
•एनपीपी 25
•टीएमसी 5
•कांग्रेस 5
•बीजेपी 2
•यूडीपी 11
•पीडीएफ 2
बीजेपी और कांग्रेस कितने सीटों पर लड़ी?
•त्रिपुरा में कांग्रेस 13 सीटों पर लड़ी
•त्रिपुरा में बीजेपी 55 सीटों पर चुनाव लड़ी
•मेघालय में कांग्रेस सभी 60 सीटों पर मैदान में उतरी
•मेघालय में बीजेपी सभी 60 सीटों पर लड़ी
•नगालैंड में बीजेपी 20 सीटों पर उतरी
•नगालैंड में कांग्रेस 23 सीटों पर चुनाव लड़ी
ये भी पढ़ें: Meghalaya Election Result: क्या एक बार फिर BJP के साथ जाएंगे सीएम कोनराड संगमा? अमित शाह से हो गई बात