• November 24, 2023

सैन्य जासूसी उपग्रह की सफलता से गदगद हैं किम जोंग उन, अपनी इस कामयाबी को बताया आत्मरक्षा का अधि

सैन्य जासूसी उपग्रह की सफलता से गदगद हैं किम जोंग उन, अपनी इस कामयाबी को बताया आत्मरक्षा का अधि
Share

 North Korea: उत्तर कोरिया ने हाल ही में सैन्य जासूसी उपग्रह को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया, जिसे अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के लिए करारा झटका माना जा रहा है. इस मौके पर उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने कहा कि हाल ही में एक जासूसी उपग्रह का प्रक्षेपण आत्मरक्षा के अधिकार का अभ्यास था. 

केसीएनए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, किम ने अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और तकनीशियनों की सराहना करने के लिए नेशनल एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी एडमिनिस्ट्रेशन (एनएटीए) का दौरा किया और कहा कि देश के अंतरिक्ष रक्षक दुश्मन देशों की सैन्य गतिविधियों पर नजर रखने और उसके अनुसार खुद को तैयार रखने के मकसद से काम कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने इस बात भी जोर दिया कि जासूसी उपग्रह का प्रक्षेपण आत्मरक्षा के अधिकार का अभ्यास है. 

अपनी बेटी के साथ नजर आये किम 

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने गुरुवार को प्रक्षेपण का जश्न मनाने के लिए एक स्वागत समारोह आयोजित किया, जहां प्रीमियर किम टोक हुन ने कहा कि उपग्रह उत्तर कोरियाई सेना को दुनिया की सबसे अच्छी सेना के रूप में विकसित करेगा, जो पूरी दुनिया पर हमला करने की क्षमता रखती है. राज्य मीडिया की तस्वीरों में किम के परिवार के सदस्यों को लॉन्च का जश्न मनाने के लिए नेता के साथ शामिल होते दिखाया गया है. तस्वीरों में दिखाया गया है कि किम की पत्नी, उनकी बहन, रॉकेट वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के साथ बैठी हुई हैं. यहां किम अपनी बेटी के साथ पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने सैटेलाइट प्रोग्राम में शामिल लोगों के साथ फोटो भी खिचवाए. 

उत्तर कोरिया का तीसरा प्रयास रहा सफल 

बता दें कि इस सप्ताह का उपग्रह प्रक्षेपण दो विफलताओं के बाद इस वर्ष उत्तर कोरिया का तीसरा प्रयास था.  दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने कहा कि नवीनतम प्रक्षेपण में संभवतः बढ़ती साझेदारी के तहत रूसी तकनीकी सहायता शामिल है, जिसमें प्योंगयांग ने रूस को लाखों तोपखाने के गोले की आपूर्ति की है. हालांकि रूस और उत्तर कोरिया ने हथियार सौदे से इनकार किया है.

ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: बाइडेन की अपील पर जल्द हमास की कैद से छूटगी 3 साल की मासूम, परिवार कर रहा रिहाई के लिए प्रार्थना



Source


Share

Related post

‘I don’t know anything’: Donald Trump denies knowledge of 2019 Seal Team 6 mission; rejects approval reports – The Times of India

‘I don’t know anything’: Donald Trump denies knowledge…

Share US President Donald Trump US President Donald Trump on Friday said he did not know “anything” about…
‘अमेरिकी राष्ट्रपति विचार बदलने के आदी’, ट्रंप के बयान पर पूर्व भारतीय राजदूत ने क्यों चेताया?

‘अमेरिकी राष्ट्रपति विचार बदलने के आदी’, ट्रंप के…

Share अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत-अमेरिका के संबंधों पर सकारात्मक टिप्पणी करने के बाद…
SCO समिट की किस बात से चिढ़ गया यूक्रेन! रूस को लेकर कह डाली बड़ी बात

SCO समिट की किस बात से चिढ़ गया…

Share यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने तियानजिन में हुई शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के परिणामों को…