• May 7, 2024

NSE में 18 मई को होगा विशेष ट्रेडिंग सत्र, किसी भी बाधा से निपटने की तैयारी का होगा आकलंन

NSE में 18 मई को होगा विशेष ट्रेडिंग सत्र, किसी भी बाधा से निपटने की तैयारी का होगा आकलंन
Share

National Stock Exchange: देश की सबसे बड़ी स्टॉक एक्सचेंज नशनल स्टॉक एक्सचेंज ने ये एलान किया है कि वो 19 मई 2024 शनिवार के दिन एक बार फिर स्पेशल लाइन ट्रेडिंग सेशन का आयोजन करेगी.  इक्विटी के साथ इक्विटी डेरीवेटिव्स दोनों ही सेगमेंट में स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का सत्र होगा. इस खास सत्र का मकसद किसी प्रकार की बड़ी बाधा या विफलता की स्थिति से निपटने को लेकर तैयारियों का आकलन करना है. 

स्पेशल लाइव कारोबारी सत्र के दौरान प्राइमरी साइट (Primary Site) की जगह डिजास्टर रिकवरी  साइट ( Disaster Recovery Site) का उपयोग किया जाएगा. किसी आपात स्थिति के दौरान प्राथमिक डेटा सेंटर के उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे और परिचालन को बहाल करने के लिए ‘डिजास्टर रिकवरी साइट’ का उपयोग किया जाता है. 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने कहा कि स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का आयोजन दो सत्र में होंगे. पहला सत्र प्राइमरी साइट से सुबह 9:15 बजे से 10 बजे तक और दूसरा डिजास्टर रिकवरी साइट से सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा. इस स्पेशल सेशन के दौरान सभी सिक्योरिटीज जिसमें डेरीवेटिव्स प्रोडक्ट्स उपलब्ध है उसमें अधिकतम प्राइस बैंड 5 फीसदी का होगा. जो शेयर्स 2 फीसदी कते लोअर बैंड में है वो उसी में रहेंगे. 

एनएसई ने कहा, शनिवार, 18 मई, 2024 को इक्विटी और इक्विटी डेरीवेटिव्स में प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर कारोबार के दौरान जाने के साथ एक विशेष लाइव कारोबारी सत्र आयोजित करेगा. इससे पहले, एनएसई और बीएसई ने दो मार्च को इसी तरह के कारोबारी सत्र आयोजित किये थे. 

ये सत्र शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी और उनकी तकनीकी सलाहकार समिति के साथ चर्चाओं के आधार पर आयोजित किये जा रहे हैं. इसका उद्देश्य शेयर बाजार से जुड़े बुनियादी ढांचा संस्थानों की तैयारियों का आकलन करना और उनके परिचालन को प्रभावित करने वाली किसी भी अप्रत्याशित घटना को संभालना है, जिससे निर्धारित समय के भीतर डिजास्टर रिकवरी साइट के जरिये परिचालन बहाल किया जा सके. आमतौर पर, प्राथमिक साइट पर किसी बड़ी समस्या या विफलता की स्थिति में कारोबार की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए डीआर साइट का उपयोग किया जाता है. 

ये भी पढ़ें 

शेयर बाजार का बिगड़ा मूड, India Vix में रिकॉर्ड गिरावट, 3 दिन में निवेशकों को 10 लाख करोड़ का नुकसान



Source


Share

Related post

Markets surge in early trade on sustained foreign fund inflows

Markets surge in early trade on sustained foreign…

Share Image used for representative purposes only. File | Photo Credit: Reuters Equity benchmark indices Sensex and Nifty…
Stock markets rise for 7th day; Sensex reclaims 80k-level on rally in IT shares, FII inflows

Stock markets rise for 7th day; Sensex reclaims…

Share Image used for representational purpose. | Photo Credit: Reuters Stock markets extended the winning run to seventh…
शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, 600 अंक ऊपर चढ़ा सेंसेक्स; इन शेयरों में दिखी तेजी

शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, 600 अंक ऊपर…

Share Share Market Today: आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. बीएसई का 30 शेयरों वाला…