• February 16, 2024

स्पेस में रूस रखने जा रहा न्यूक्लियर हथियार, खुफिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा, अमेरिका ने बुलाई मीटिंग

स्पेस में रूस रखने जा रहा न्यूक्लियर हथियार, खुफिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा, अमेरिका ने बुलाई मीटिंग
Share

Russia Nuclear Plan:  रूस अंतरिक्ष में परमाणु हथियारों को रखने की तैयारी कर रहा है, इसकी खुफिया रिपोर्ट आने के बाद अमेरिका खौफ में आ गया है. आनन-फानन में गुरुवार को मीटिंग बुलाई गई है. अमेरिका के एक सांसद ने जो बाइडेन से खुफिया रिपोर्ट को जनता के सामने लाने की मांग की है. सांसद का कहना है कि रिपोर्ट जनता के बीच में लाने से इस बात का अनुमान लग सकेगा कि इसका खतरा कितना बड़ा है. 

अमेरिकी एजेंसियों का मानना है कि रूस का अंतरिक्ष में न्यू क्लियर हथियार रखने का प्लान अभी पूरा नहीं हो सका है, लेकिन यह चिंता का विषय जरूर है. जेक सुलिवन जो अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं, उन्होंने इसको लेकर बैठक बुलाई है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक एक सांसद ने अंतरिक्ष में परमाणु हथियार रखने के मामले को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. पूरे मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि रूस अपने प्लान पर अभी विचार ही कर रहा है, लेकिन यह चिंताजनक जरूर है.

खतरनाक साबित हो सकता है रूस का प्लान

अमेरिकी एजेंसियों का कहना है चार देशों के बीच अभी युद्ध चल रहा है, ऐसे में रूस का यह प्लान खतरनाक साबित हो सकता है. इन युद्धों में अमेरिका का करीबी देश इजरायल भी शामिल है. इसके अलावा यूक्रेन में भी लगातार अमेरिका को चैलेंज मिल रहा है. अमेरिका की मदद के बावजूद रूस पीछे नहीं हट रहा है. रूस के स्पेस में न्यूक्लियर अभियान पर जेल सुलिवन भी बोलने से बच रहे हैं. उनका कहना है कि अभी इस मुद्दे पर कुछ बोलना उचित नहीं होगा.   

अमेरिका इन युद्धों में फंसा
दूसरी तरफ जबसे रूस और यूक्रेन का युद्ध शुरू हुआ लगातार अमेरिका यूक्रेन की मदद कर रहा है. इसको देखते हुए पिछले दिनों रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने तंज भी कसा. पुतिन ने कहा कि अमेरिका और पश्चिमी शक्तियों को इस बात का तो जरूर पता चल गया है कि रूस पीछे हटने वाला नहीं है. इसके अलावा अमेरिका इजरायल और हमास युद्ध में भी फंसा हुआ है. 

यह भी पढ़ेंः Israel-Hamas war: सेल्मा ब्लेयर ने इजरायल-हमास युद्ध पर इस्लाम विरोधी टिप्पणी के लिए मांगी माफी, कहा- मेरे मुस्लिम दोस्तों ने मुझे रास्ता दिखाया



Source


Share

Related post

‘भारत में मत करो हायरिंग’, अमेरिकी टेक कंपनियां को डोनाल्ड ट्रंप ने दिया कड़ा संदेश

‘भारत में मत करो हायरिंग’, अमेरिकी टेक कंपनियां…

Share अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ीं टेक कंपनियों को नियुक्तियों को लेकर…
कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ईरान का हमला, कहा- ‘जितने बम US ने बरसाए, उतनी मिसाइलें हमने दाग

कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ईरान का…

Share Iran Attack on US Base in Qatar: ईरान ने सोमवार (23 जून) को अमेरिका के खिलाफ बड़ी…
चांद पर कहर बनकर गिर सकता है ‘सिटी किलर’ एस्टेरॉयड, मच सकती है भारी तबाही

चांद पर कहर बनकर गिर सकता है ‘सिटी…

Share एस्टेरॉयड 2024 YR4 एक 53 से 67 मीटर के डायमीटर वाला अंतरिक्षीय पिंड है, जो वैज्ञानिकों की…