• June 2, 2024

क्या ओडिशा में नवीन पटनायक को झटका देकर सरकार बनाने वाली है BJP? चौंका रहा ये एग्जिट पोल

क्या ओडिशा में नवीन पटनायक को झटका देकर सरकार बनाने वाली है BJP? चौंका रहा ये एग्जिट पोल
Share

Odisha Assembly Election 2024 Exit Poll: इस बार ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी समाप्त हुआ. चुनाव खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और सीएम नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) राज्य में बहुमत का आंकड़ा पार करने का दम भर रही है. ओडिशा विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया टूडे एक्सिस माई इंडिया ने एग्जिट पोल जारी किया, जिसमें बीजेडी को काफी नुकसान होता दिख रहा है.

एग्जिट पोल में BJD को भारी नुकसान

इंडिया टूडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों में से बीजेपी और बीजेडी दोनों को 62-80 सीटें मिल सकती है. अगर एग्जिट पोल के आंकड़े सही साबित होते हैं तो 2004 के बाद ऐसा पहली बार होगा, जब ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेडी को पूर्ण बहुमत नहीं मिले, जो पांच बार के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है.

एग्जिट पोल में कांग्रेस को कितनी सीटें?

एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 5-8 सीटें मिल सकती है. इस एग्जिट पोल की मानें तो ओडिशा में बीजेपी और बीजेडी दोनों को 42-42 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. पोल के मुताबिक कांग्रेस को 12 फीसदी और अन्य के खाते में 4 फीसदी वोटर शेयर जाता दिख रहा है. ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों पर चुनाव चार चरणों 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान हुए थे.

पिछले चुनाव में बीजेडी को मिली थी 112 सीट

2019 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो ओडिशा में बीजेडी 112 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर निकली थी. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 23 सीट और कांग्रेस को 9 सीटें मिली थी. सीएम पटनायक के करीबी वीके पांडियन ने अंतिम चरण के चुनाव के दौरान शनिवार (1 जून) को दावा किया था कि ओडिशा में सत्तारूढ़ पार्टी (बीजेडी) 147 विधानसभा सीटों में से 115 से अधिक सीटें जीतेगी और राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से 15 पर जीत दर्ज करेगी.

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: बंगाल को लेकर बड़ी खबर, अब 6 नहीं 19 जून तक राज्य में तैनात रहेंगी केंद्रीय बलों की 400 कंपनियां, जानें क्या है माजरा



Source


Share

Related post

संसद में पुराने दोस्त सिंधिया का हाथ पकड़ चल दिए राहुल गांधी, देखते रह गए कांग्रेस के नेता!

संसद में पुराने दोस्त सिंधिया का हाथ पकड़…

Share Scindia and Rahul Gandhi: संसद के सेंट्रल हॉल में आज (26 नवंबर, 2024) राहुल गांधी की केंद्रीय…
क्या एकनाथ शिंदे में है महाराष्ट्र के नीतीश कुमार बनने का दम?

क्या एकनाथ शिंदे में है महाराष्ट्र के नीतीश…

Share Nitish Model In Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने बड़ी जीत दर्ज की है, जिसमें भाजपा की…
BJP, शिंदे सेना,अजित की NCP छोड़िए! इनसे भी वोट फीसदी में फिसड्डी रह गए MVA के शरद-उद्धव-पटोले

BJP, शिंदे सेना,अजित की NCP छोड़िए! इनसे भी…

Share Maharashtra Assembly Elections:  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने जीत दर्ज की तो वहीं महा विकास अघाड़ी…