• October 8, 2024

ओला इलेक्ट्रिक की मुश्किलें नहीं खत्म हो रही, सड़क परिवहन मंत्रालय कर सकती है शिकायतों की जांच

ओला इलेक्ट्रिक की मुश्किलें नहीं खत्म हो रही, सड़क परिवहन मंत्रालय कर सकती है शिकायतों की जांच
Share

Ola Electric Mobility Share Price: इलेक्ट्रिक टू-व्हीकर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. सीसीपीए (Central Consumer Protection Authority) के नोटिस के बाद अब सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भी ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ दर्ज शिकायतों की जांच कर सकती है. उपभोक्ताओं की शिकायतों के बाद मंत्रालय इस हफ्ते अपनी कार्रवाई शुरू करते हुए कंपनी से रिपोर्ट देने को कह सकती है. 

बिजनेस टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ सर्विसेज से जुड़ी चिंताओं और मिली शिकायतों के मद्देनजर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भी सर्विसेज से जुड़े मामले में दखल देते हुए कंपनी से रिपोर्ट मांगने का फैसला किया है. इससे पहले कंपनी के खिलाफ 10,000 से ज्यादा कस्टमर की शिकायतों की वजह से सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने नोटिस भेजा है. 

सीसीपीए के नोटिस में कहा गया है कि कंपनी ने कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट, 2019 की धाराओं का उल्लंघन किया है. इसमें खराब सर्विस, गलत विज्ञापन, अनफेयर ट्रेड प्रेक्टिस और कंज्यूमर राइट्स का उल्लंघन शामिल है. 15 दिनों के भीतर कंपनी को सीसीपीए के नोटिस का जवाब देना है.  डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स (Department of Consumer Affairs) के  नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन पर कंपनी के खिलाफ पिछले एक साल में 10,644 शिकायतें आ चुकी हैं. इन सभी में ओला स्कूटर्स की खराब सर्विसेज को लेकर शिकायत दर्ज की गई है. 

ओला इलेक्ट्रिक की दिक्कतें बढ़ती जा रही है. एक तरफ उपभोक्ताओं की शिकायत तो दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के सेल्स में कंपनी की हिस्सेदारी लगातार महीने दर महीने घटती जा रही है. बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) तेजी से ओला इलेक्ट्रिक के मार्केट शेयर पर कब्जा करती जा रही है. इसके अलावा कंपनी के सीईओ भविष अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) और कॉमेडियन कुणाल कामरा के बीच सोशल मीडिया में जुबानी जंग से भी कंपनी चर्चा में है.  

ओला इलेक्ट्रिक के लिए राहत की बात ये है कि इन तमाम बातों के बावजूद मंगलवार के कारोबारी सत्र में कंपनी का स्टॉक 5.05 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. सुबह स्टॉक बाजार खुलने के बाद 86 रुपये तक जा फिसला था लेकिन निचले लेवल से शेयर में रिकवरी देखी गई और शानदार उछाल के साथ स्टॉक क्लोज हुआ है.  

ये भी पढ़ें 

Pulses Price Hike: होलसेल मंडी में 10 फीसदी अरहर-उड़द की कीमतें हुई कम, उपभोक्ताओं को राहत नहीं, सरकार ने रिटेलर्स को दी चेतावनी



Source


Share

Related post

Car Insurance May Get Costlier, Here’s How Much You’ll Need To Pay

Car Insurance May Get Costlier, Here’s How Much…

Share Last Updated:June 06, 2025, 19:23 IST The Road Transport Ministry is likely to decide on the proposal…
More Than 74 Ola Electric Showrooms Shut Down In Maharashtra, Here’s What Happened – News18

More Than 74 Ola Electric Showrooms Shut Down…

Share Last Updated:April 23, 2025, 17:04 IST The reports say that say RTO has inspected around 146 Ola…
Kunal Kamra sends a ‘Please …’ message to Bookmyshow after the platform “removes him” from the list of artists – The Times of India

Kunal Kamra sends a ‘Please …’ message to…

Share Stand-up comedian Kunal Kamra has reached out to BookMyShow, seeking clarity on whether he can continue listing…