• April 13, 2025

अफगानिस्तान में कभी लाखों की संख्या में थे हिंदू, जानें तालिबान सरकार के आने के बाद कितने रह गए

अफगानिस्तान में कभी लाखों की संख्या में थे हिंदू, जानें तालिबान सरकार के आने के बाद कितने रह गए
Share

Hindu-Sikh Population in Afghanistan: आज से 3000 साल से भी पहले सिंधु घाटी सभ्यता के समय जो जमीन कभी हिंदुओं और फिर सिखों का घर हुआ करती थी, आज वहां 99.7% से ज़्यादा मुस्लिम आबादी है और एक कट्टर आतंकी संगठन तालिबान की हुकूमत चल रही है. यह बात अफगानिस्तान की है, जहां तालिबान की सत्ता में आने के बाद से ही हिंदू और सिख जैसे अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया गया है. यही वजह है कि वहां इन अल्पसंख्यकों की संख्या लगातार कम होती जा रही है.

अफगानिस्तान कभी ऐसा देश था जहां अलग-अलग भाषाएं, धर्म, संस्कृतियां और जातियां मिल-जुलकर रहती थीं. यह देश अपनी विविधता और आपसी भाईचारे के लिए जाना जाता था. लेकिन जब से तालिबान आया और देश में लगातार लड़ाई और गृहयुद्ध चलता रहा, तब से यह सब धीरे-धीरे खत्म हो गया. 

लगातार कम हो रही है हिंदू और सिखों की जनसंख्या

अफगानिस्तान में हिंदू और सिख लोगों की आबादी बहुत कम हो गई है. 1970 के समय वहां करीब 7 लाख हिंदू और सिख रहते थे, लेकिन 1980 के दशक में इनकी संख्या घटकर सिर्फ 2 से 3 लाख रह गई. TOLO न्यूज़ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 30 सालों में लगभग 99% हिंदू और सिख अफगानिस्तान छोड़कर जा चुके हैं. जब 1990 के दशक में मुजाहिदीन सत्ता में आए और युद्ध चल रहा था, तब इनकी संख्या सिर्फ 15,000 रह गई थी. तालिबान के समय में भी यही हालत बनी रही. अब माना जाता है कि अफगानिस्तान में केवल करीब 1,350 हिंदू और सिख ही बचे हैं.

बचा है सिर्फ एक हिंदू मंदिर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान में अब सिर्फ 2 से 4 गुरुद्वारे और एक ही हिंदू मंदिर बचा है. पहले ये धार्मिक स्थल हिंदू और सिख समुदाय के लिए एक सुरक्षित जगह माने जाते थे. लेकिन अब हालात इतने खराब हो गए हैं कि इन मंदिरों और गुरुद्वारों को लोग सिर्फ पूजा की जगह नहीं बल्कि रहने की जगह भी बना चुके हैं. डर की वजह से हिंदू और सिख अब घर से बाहर निकलने से कतराते हैं इसलिए वे इन धार्मिक स्थानों में ही रह रहे हैं.

इन पवित्र जगहों पर हमलों के बाद अफगान हिंदू और सिख हर पल अपनी जान को लेकर डरे रहते हैं. 2018 में जलालाबाद में एक आत्मघाती हमलावर ने उस भीड़ पर हमला किया जो राष्ट्रपति अशरफ गनी से मिलने जा रही थी. इस हमले में 19 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए, जिनमें कई हिंदू और सिख समुदाय के नेता भी शामिल थे.

मार्च 2020 में, काबुल के एक सिख मंदिर पर करीब 6 घंटे तक हमला चला, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई और 8 घायल हो गए.ये हमले दुनिया भर में चर्चा का विषय बने और अफगान हिंदू-सिखों के लिए सब्र का बांध तोड़ने वाले साबित हुए. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग देश छोड़कर जाने लगे.



Source


Share

Related post

US Lifts Bounty On Taliban Leader Haqqani, Deal With Trump Administration May Have Been Struck: Sources To News18 – News18

US Lifts Bounty On Taliban Leader Haqqani, Deal…

Share Last Updated:March 23, 2025, 00:11 IST Sirajuddin Haqqani was allegedly involved in planning significant attacks, and a…
‘One of the best ODI innings’: Hashmatullah Shahidi hails Ibrahim Zadran | Cricket News – The Times of India

‘One of the best ODI innings’: Hashmatullah Shahidi…

Share Afghanistan’s Ibrahim Zadran celebrates his century against England in Lahore. (Photo By Aamir Qureshi/AFP via Getty Images)…
Hashmatullah Shahidi, Brian Bennett Star As Afghanistan Draw Zimbabwe Test | Cricket News

Hashmatullah Shahidi, Brian Bennett Star As Afghanistan Draw…

Share Afghanistan veteran Hashmatullah Shahidi and Zimbabwe rookie Brian Bennett starred as the first Test was…