• September 6, 2023

‘वन नेशन, वन इलेक्शन से केंद्र को मिलेगी असीमित ताकत’, केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने और क्

‘वन नेशन, वन इलेक्शन से केंद्र को मिलेगी असीमित ताकत’, केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने और क्
Share

One Nation One Election Reactions: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार (5 सितंबर) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार को लेकर चिंता जाहिर करते हुए आरोप लगाया कि यह केंद्र को प्रभुत्व दिलाने के लिए संघ परिवार का छिपा हुआ एजेंडा है. उन्होंने कहा कि अब भारत और उसके संसदीय लोकतंत्र के विचार पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और संघ परिवार का एक राष्ट्र, एक चुनाव का नारा इस खतरे को और बढ़ाने वाला है.

सीएम विजयन ने लोकतांत्रिक ताकतों से इसका कड़ा विरोध करने का आह्वान किया.  पिनरई विजयन ने X (ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव को लागू करने का कदम हमारे संवैधानिक मूल्यों एवं लोकतांत्रिक परंपराओं को क्षति पहुंचाने का संघ परिवार का छिपा हुआ एजेंडा है. हमें इस निरर्थक योजना का विरोध करने और अपने गणतांत्रिक मौलिक सिद्धांतों की रक्षा के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है.’

मुख्यमंत्री विजयन ने कहा, राज्यसभा की राजनीतिक विविधता को खत्म कर देगी ये अवधारणा
मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि संघ परिवार की इस तरह की अवधारणा राज्यसभा के महत्व को लेकर सवाल खड़ा करती है जो भारत की संसदीय व्यवस्था के मुख्य आधारों में से एक है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव अलग-अलग समय पर आयोजित किए जाते हैं जिससे ऊपरी सदन में विभिन्न दलों की स्थिति नियमित रूप से बदलती रहती है इसलिए लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने का कोई भी कदम राज्यसभा की राजनीतिक विविधता को खत्म कर देगा.

सीम बोले, हार के डर से उठाया ऐसा कदम
सीएम विजयन ने आरोप लगाया कि इस साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में हार के डर से संघ परिवार ने ऐसा कदम उठाया है. विजयन ने कहा, ‘वे राजनीतिक वास्तविकता से चिंतित हैं कि इन राज्यों में झटका आगामी लोकसभा चुनाव के नतीजों को प्रभावित करेगा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) केंद्र में अपना दबदबा बनाए रखने में सक्षम नहीं होगा.’ उन्होंने कहा कि भारत का संविधान और संसदीय लोकतांत्रिक व्यवस्था निश्चित ही देश की चुनावी प्रणाली को खत्म नहीं होने देगी जैसा कि संघ परिवार चाहता है. मुख्यमंत्री विजयन ने देश की लोकतांत्रिक ताकतों से संवैधानिक मूल्यों को कमजोर करके संसदीय लोकतांत्रिक प्रणाली की विविधता को नष्ट करने के कदमों के खिलाफ आगे आने का आग्रह किया. उन्होंने, ‘एक लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में भारत के अस्तित्व को खत्म करने के संघ परिवार के प्रयासों का हर मायने में विरोध किया जाना चाहिए.’

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी हाई लेवल मीटिंग
मुख्यमंत्री पिनरई विजयन का यह बयान बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति का गठन किए जाने के कुछ दिन बाद आया है. यह समिति एकसाथ चुनाव आयोजित कराने के बारे में संभावनाएं तलाशेगी और सिफारिशें करेगी. समिति संविधान, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम और किसी भी अन्य कानून एवं नियमों की पड़ताल करेगी और विशिष्ट संशोधनों की सिफारिश करेगी क्योंकि एकसाथ चुनाव कराने के उद्देश्य से इनमें संशोधन की आवश्यकता होगी. समिति इस बात की भी पड़ताल और सिफारिश करेगी कि क्या संविधान में संशोधन के लिए राज्यों के समर्थन की आवश्यकता होगी.

यह भी पढ़ें:
Weather Today: उत्तर भारत में मौसम का बदला मिजाज, 9 सितंबर तक इन राज्यों में जमकर होगी बारिश, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट



Source


Share

Related post

‘RSS पर लगे प्रतिबंध, बीजेपी नेताओं की एंट्री भी हो बैन’, ट्रूडो के पूर्व सहयोगी ने भारत के खिल

‘RSS पर लगे प्रतिबंध, बीजेपी नेताओं की एंट्री…

Share Canada India Relation: कनाडा में जस्टिन ट्रूडो की सरकार अपने ही सांसदों के सवालों के घेरे में हैं.…
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण मामले पर केरल सरकार सख्त, CM विजयन ने दे दिया ये आदेश

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण मामले पर…

Share Kerala CM formed SIT: केरल सरकार ने फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ होने वाले यौन शोषण…
BJP Alleges Rahul Gandhi Insulted Hindus, He Responds With RSS Jab

BJP Alleges Rahul Gandhi Insulted Hindus, He Responds…

Share Parliament session: Congress MP Rahul Gandhi made his first speech as LoP. New Delhi: The Bharatiya Janata…