• May 8, 2025

पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक में 9 आतंकी ठिकाने तबाह | 5 पॉइंट्स में जानें ऑपरेशन सिंदूर से अब तक क

पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक में 9 आतंकी ठिकाने तबाह | 5 पॉइंट्स में जानें ऑपरेशन सिंदूर से अब तक क
Share

Pahalgam Terror Attack Reply: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने सटीक हमलों में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ प्रमुख आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया. पाकिस्तान में जिन 9 ठिकानों पर हमला किया गया वो महज ट्रेनिंग सेंटर नहीं थे, बल्कि आतंकवादी गतिविधियों के सक्रिय केंद्र थे और इनका भारत में हुए हमलों से सीधा संबंध था.

7 मई, 2025 को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ने अंजाम दिया, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े बड़े ठिकानों को निशाना बनाया गया. भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिनों के भीतर की गई.

जानें कब, कैसे और क्या हुआ?

1. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ प्रमुख आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर एक उच्च-सटीक सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया. ये हमले 7 मई को 1.05 एएम से 1.30 एएम के बीच किए गए.

2. सेना ने अपना पराक्रम दिखाते हुए नौ आतंकी कैंपों पर हमला किया. इसमें मुजफ्फराबाद का सवाई नाला कैंप और सैयदना बेलाल कैंप, गुलपुर कैंप, अब्बास कैंप, बरनाला कैंप, सरजाल कैंप, महमूना जोया कैंप, बहावलपुर में मरकज तैयबा और मरकज सुभान शामिल हैं.

3. रक्षा अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान टारगेंटों का चयन विश्वसनीय और बेहद ही खुफिया जानकारी पर आधारित था.

4. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद चीन ने दोनों पक्षों से संयम बरतने का आह्वान किया और भारत की सैन्य कार्रवाई पर खेद व्यक्त किया. साथ ही कहा कि वह मौजूदा घटनाक्रम को लेकर चिंतित है.”

5. इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान से दुश्मनी जल्दी खत्म करने का आह्वान किया. भारत में फ्रांसीसी दूतावास ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के साथ एकजुटता व्यक्त की. दूतावास ने कहा, “फ्रांस आतंकवादी समूहों के खिलाफ लड़ाई में भारत का समर्थन करता है. फ्रांस भारत और पाकिस्तान के बीच नवीनतम घटनाक्रमों से बहुत चिंतित है. यह तनाव कम करने और नागरिकों की सुरक्षा का आह्वान करता है.”

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर: 26/11 के गुनहगार हेडली-कसाब का गर्भगृह भी ध्‍वस्‍त, तस्‍वीरों की जुबानी एयर स्‍ट्राइक की पूरी कहानी



Source


Share

Related post

पाकिस्तान के सपोर्ट में बोल रहे लोगों को शिखर पहाड़िया ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान के सपोर्ट में बोल रहे लोगों को…

Share Shikhar Paraiya on Pahalgam Attack After Operation Sindoor: स्काई फोर्स एक्टर वीर पहाड़िया के भाई और जाह्नवी…
Amid Indian Strikes, PCB Calls Emergency Meeting Over Pakistan Super League. Report Says, “If Things Escalate…” | Cricket News

Amid Indian Strikes, PCB Calls Emergency Meeting Over…

Share Rattled by multiple Indian military strikes in Pakistan, the country’s Cricket Board has called an…
Opposition briefed on ‘Operation Sindoor’; 13 civilians killed in Pak shelling: Key developments | India News – The Times of India

Opposition briefed on ‘Operation Sindoor’; 13 civilians killed…

Share A view of the deserted market after Pakistan continues to violate the ceasefire, in Poonch on Wednesday.…