- September 13, 2024
ओटीटी पर फटाफट देख लें महिला चौधरी की ये 6 फिल्में, बन जाएगा दिन
13 सितंबर 1973 को दार्जिलिंग में जन्मीं महिमा चौधरी का असली नाम ऋतु चौधरी है. सुभाष घई ने उनका नाम पहली फिल्म से पहले बदल दिया था. महिमा की खूबसूरती पर सुभाष घई ने उन्हें फिल्म ऑफर की थी.
महिमा चौधरी इस साल अपना 51वां बर्थडे मना रही हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में ‘इमरजेंसी’ है जो जल्द रिलीज होगी. फिलहाल आपको उनकी इन 6 फिल्मों को ओटीटी पर एक बार फिर से देख लेना चाहिए.
साल 1997 में आई फिल्म परदेस सुभाष घई की फिल्म थी और इसी फिल्म से महिमा ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे और ये फिल्म सुपरहिट हुई थी. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
साल 1999 में प्रकाश झा के निर्देशन में बनी फिल्म दिल क्या करे में महिमा चौधरी के अलावा काजोल भी थीं. लीड एक्टर अजय देवगन थे और ये फिल्म सेमी हिट हुई थी. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
साल 2000 में आई महेश मांजरेकर की फिल्म कुरुक्षेत्र हिट थी. संजय दत्त के साथ महिमा चौधरी लीड रोल में नजर आई थी. ये फिल्म यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
साल 2002 में आई फिल्म धड़कन में महिमा चौधरी सेकेंड लीड एक्ट्रेस थीं फिर भी इन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया. यूट्यूब पर ये फिल्म फ्री में है और इस लव स्टोरी को आप एक बार फिर से देखें. फिल्म में अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, सुनील शेट्टी और महिमा मुख्य किरदार में नजर आए थे.
साल 1999 में आई सुभाष सेहगल के निर्देशन में बनी फिल्म प्यार कोई खेल नहीं में महिमा चौधरी, सनी देओल और अपूर्व अग्निहोत्री जैसे कलाकार नजर आए. ये फिल्म भी हिट थी जिसे यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
साल 1999 में आई राज कंवर के निर्देशन में बनी फिल्म दाग: द फायर में महिमा चौधरी लीड एक्ट्रेस थीं जबकि संजय दत्त और चंद्रचूर्ण सिंह लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे. ये फिल्म हॉटस्टार और यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
Published at : 13 Sep 2024 02:15 PM (IST)