• May 3, 2025

पहलगाम हमले पर पूर्व अमेरिकी NSA का बड़ा बयान, बोले- ‘भारत को कार्रवाई करने का पूरा अधिकार’

पहलगाम हमले पर पूर्व अमेरिकी NSA का बड़ा बयान, बोले- ‘भारत को कार्रवाई करने का पूरा अधिकार’
Share

Ex-US NSA over Indian Action on PAK : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से की जा रही कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. जॉन बोल्टन ने कहा, “कोई भी दक्षिण एशिया में व्यापक संघर्ष नहीं देखना चाहता, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत को पाकिस्तान के खिलाफ आत्मरक्षा में कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है.”

आईएएनएस के साथ एक विशेष इंटरव्यू में बोल्टन ने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को एक स्थिर वातावरण में रहने नहीं दिया जा रहा है. पर्यटकों को सीमा पार से लगातार आतंकवादी गतिविधि के कारण इस क्षेत्र में आने से रोका जा रहा है.”

पुलवामा हमले के वक्त अमेरिकी NSA के रूप में कार्यरत थे बोल्टन

बोल्टन फरवरी 2019 में पुलवामा हमले के दौरान अमेरिकी NSA के रूप में कार्यरत थे. यह हमला पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने किया था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

भारत को आत्मरक्षा में कार्रवाई करने का है पूरा अधिकार- बोल्टन

बोल्टन ने कहा, “जब मैं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार था, तो 2019 में हमारा सामना ऐसी ही परिस्थितियों से हुआ था. उस वक्त पाकिस्तानी धरती से आतंकवादी हमला हुआ था. हमने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ गहन परामर्श किया था. तब हमारा नजरिया यह था कि यदि भारत सरकार को विश्वास है कि यह हमला पाकिस्तानी धरती से हुआ है और पाकिस्तानी सरकार इसे रोकने में नाकाम रही या उसने इसमें मदद की, तो नई दिल्ली को आत्मरक्षा में कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है.”

दक्षिण एशिया में कोई भी व्यापक संघर्ष नहीं देखना चाहता है- बोल्टन

संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत रहे बोल्टन ने कहा, “मुझे लगता है कि यही सिद्धांत आज भी लागू होता है. मेरे विचार से भारत के हित में यह है कि अगर सैन्य प्रतिक्रिया का फैसला लिया जाता है तो उसे सही साबित करने वाले कारण भी उसके पास होने चाहिए. कोई भी दक्षिण एशिया में व्यापक संघर्ष नहीं देखना चाहता, लेकिन आतंकवादी हमलों का खतरा ऐसी चीज है, जिसके साथ किसी को भी नहीं रहना चाहिए. इसीलिए, प्रतिक्रिया और आत्मरक्षा पूरी तरह से स्वीकार्य है.”

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने की थी पर्यटकों की हत्या

पाकिस्तानी आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में लोगों पर गोलियां चला दी थीं. हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, जिसमें अधिकांश पर्यटक थे.

पहलगाम हमले में पाकिस्तान के आतंकवादी थे शामिल

भारी हथियारों से लैस 4 आतंकवादियों ने पहलगाम में क्रूर हमला किया था. प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े TRF ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. हमलावरों में से दो के पाकिस्तानी नागरिक होने की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के खिलाफ भारत कसता जा रहा शिकंजा, अब डायरेक्टर जनरल ऑफ शिपिंग ने लिया बड़ा फैसला



Source


Share

Related post

Bihar Elections: Jan Suraaj fields Chanchal Singh from Tejashwi Yadav’s stronghold Raghopur | India News – The Times of India

Bihar Elections: Jan Suraaj fields Chanchal Singh from…

Share NEW DELHI: Jan Suraaj on Tuesday nominated Chanchal Singh as its candidate from Raghopur for the upcoming…
अफगान हमले पर आसिम मुनीर ने बुलाई मीटिंग, टॉप कमांडर्स पर चिल्लाए, पूछा- सो रहे थे क्या?

अफगान हमले पर आसिम मुनीर ने बुलाई मीटिंग,…

Share अफगानिस्तान के हमले के बाद पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने टॉप कमांडर्स की…
‘Imagine, if a BJP CM …’: Kiren Rijiju on Mamata’s remark on student rape case; takes dig at ‘liberal gang’ | India News – The Times of India

‘Imagine, if a BJP CM …’: Kiren Rijiju…

Share Union minister Kiren Rijiju and Bengal CM Mamata Banerjee (File photos) NEW DELHI: Union minister Kiren Rijiju,…