• November 12, 2025

बम विस्फोट के बाद से पाकिस्तान में डरे हुए हैं श्रीलंका के खिलाड़ी, नहीं खेलना चाहते दूसरा ODI

बम विस्फोट के बाद से पाकिस्तान में डरे हुए हैं श्रीलंका के खिलाड़ी, नहीं खेलना चाहते दूसरा ODI
Share


पाकिस्तान बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे कल (13 नवंबर) रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मेजबान 1-0 से आगे हैं, पाकिस्तान ने पहले वनडे में श्रीलंका को 6 रनों से हराया था. पहला वनडे भी रावलपिंडी में खेला गया, जो घटना स्थल से 17 किलोमीटर दूर है. इस ब्लास्ट के बाद पहला वनडे निर्धारित समय पर कराने के लिए श्रीलंका टीम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्टेडियम ले जाया गया था, लेकिन दूसरे वनडे को लेकर संशय बना हुआ है.

सीरीज जारी नहीं रखना चाहते प्लेयर्स

रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने सुरक्षा स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है और वे श्रृंखला जारी रखना नहीं चाहते. स्थानीय मीडिया ने बताया कि श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) प्रबंधन ने खिलाड़ियों से बचे हुए मैच खेलने को कहा है, जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और स्थानीय अधिकारियों के साथ बातचीत जारी है.

पीसीबी अधिकारियों ने श्रीलंका क्रिकेट को आश्वासन दिया है कि श्रीलंकाई टीम के लिए अधिकतम सुरक्षा उपाय लागू किए जा रहे हैं. फिर भी, खिलाड़ी कथित तौर पर स्थिति को लेकर चिंतित हैं. श्रीलंका कल दूसरा वनडे खेलने के लिए तैयार है, हालाँकि खिलाड़ियों, एसएलसी और पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों के बीच आगे की बातचीत के कारण मैच पर संदेह बना हुआ है.

12 लोगों की हुई मौत

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में कोर्ट के ठीक सामने एक आत्मघाती हमला हुआ. कोर्ट के बाहर कड़ी एक कार में ब्लास्ट हो गया, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.

बता दें कि 2009 में आतंकवादियों ने गद्दाफी स्टेडियम के पास श्रीलंका टीम की बस पर अटैक किया था, जिसके बाद पाकिस्तान में 10 सालों तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हुआ था.

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे गुरुवार, 13 नवंबर को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर ये मैच हुआ तो पाकिस्तान इसे जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी. सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे शनिवार, 15 नवंबर को रावलपिंडी में ही आयोजित है.



Source


Share

Related post

बाबर का निकला दम, सलमान आगा ने ठोका दमदार शतक, पाकिस्तान ने श्रीलंकाई गेंदबाजों का बना दिया भूत

बाबर का निकला दम, सलमान आगा ने ठोका…

Share श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में पाकिस्तान ने 299 रन बना दिए हैं. सलमान आगा ने…
T20I Tri-series: Zimbabwe set to miss key player for Pakistan challenge; replacement called in | Cricket News – The Times of India

T20I Tri-series: Zimbabwe set to miss key player…

Share Zimbabwe’s squad for the upcoming T20I tri-series in Pakistan has been announced, with seamer Blessing Muzarabani sidelined…
2nd ODI: South Africa thrash Pakistan to level series 1-1; Quinton de Kock smashes 123 in dominant chase | Cricket News – The Times of India

2nd ODI: South Africa thrash Pakistan to level…

Share Quinton de Kock (Pic credit: Cricket SA) South Africa produced a clinical display to level the three-match…